सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह से किया सम्मानित।

सारनी। सेवानिवृत्त कर्मचारियों की उत्कृष्ट सेवाओं को भुलाया नहीं जा सकता है। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह ने अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं। मुख्य अभियंता व्ही के कैथवार ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बाबा मठारदेेव की कृपा सभी पर सदैव बनी रहे । स्व सुरक्षा निधी समिती के सचिव अम्बादास सूने ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सतपुड़ा ताप विद्युत गृह से दिनेश कुमार डाखोरे,मुनेश दवंडे,मेहताब डहेरिया, परमानंद सिंदूर ,ओ एस पाटनकर,विजय प्रजापति,संत श्रीसिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया से शांतिराम सिंगारे को स्व सुरक्षा निधी समिती के स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समिती के सचिव ने बताया कि वर्तमान में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के ताप विद्युत गृह एवं जल विद्युत गृह में समिती काम कर रही है। नियमित सदस्य के आकस्मिक निधन पर आश्रित परिवार को रूपए 75 हजार का आर्थिक सहयोग तत्काल प्रदान किया जाता है। नियमित सदस्य के क्रिटिकल कंडीशन में आई सी यू में एडमिट होने पर साठ हजार रुपए का आर्थिक सहयोग उपचार हेतु बिना ब्याज के दिया जाता है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए संबंधित कार्यालय एवं सदस्य के परिवार से समिती को सूचित किया जाना चाहिए,जिससे समिती स ड्यूटी ज्वाइन करने पर किश्तों में यह राशि वेतन से कटौती कर समायोजित की जाती है। समिती कंपनी प्रशासन के सहयोग से सिरमौर क्षेत्र के कार्मिकों को अपडेट कर नये सदस्य बनाने का प्रयास कर रही है।इस अवसर पर साहेब राव धोटे, डी एस पवार सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements