सेवानिवृत्त कर्मचारीयों का समिती ने किया सम्मान।
सारनी। सेवानिवृत्त कर्मचारीयों के उत्कृष्ट सेवाओं को सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में सदैव याद किया जाएगा। 35 से 40 वर्ष का समय मंडल/कंपनी की सेवा में निकल जाता है कि हम परिवार को मुश्किल से एक तिहाई समय दे पाते हैं।
यह विचार सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजीव सिंह ने रखे। सभी सेवानिवृत्त हुए कार्मिकों को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह से सेवानिवृत हुए दिलीप आचार्य संयंत्र पर्यवेक्षक, पंडित जाधव संयंत्र सहायक,शिवदयाल सूर्यवंशी वरिष्ठ संयंत्र सहायक,त्रिनाथ सिंदूर सिविल परिचारक को श्री राजीव सिंह, पीयूष गुप्ता ने स्मृति चिन्ह , शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया। सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों ने भी अपने संस्मरण सुनाये। श्री यू आर काले कार्यालय सहायक श्रेणी 2 भी सिंगाजी ताप विद्युत गृह से सेवानिवृत्त हुए हैं। स्व सुरक्षा निधी समिती के सचिव अम्बादास सूने ने बताया कि वर्तमान में पूरे मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में समिती काम कर रही है। समिती नियमित सदस्य के आकस्मिक निधन पर आश्रित परिवार को रूपए 75 हजार का आर्थिक सहयोग तत्काल प्रदान कर रही है।इस अवसर पर नरेश पनवार उप महाप्रबंधक मानव संसाधन एंव प्रशासन, सुभाष गुप्ता, आसित वर्मा, एल आर धोटे, आनंद शर्मा,संदीप भादे अंबादास सूने , डी के शर्मा, गजानन कुरूमभटे, सुरेश खवसे सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।गोपाल राम अरोरा ने कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए सभी का आभार प्रकट किया।