लोक अदालत में13 साल बाद हुआ चेक बाउंस के केस में राजीनामा।
आमला। व्यवहार न्यायालय आमला में आज लोक अदालत में 3 खंडपीठ का गठन किया गया अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अतुल राज भलावी ने महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माला अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी राकेश कुमार सनोडिया कुमारी रीना पिपलया
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हिरमन नागपुरे सचिव दिनेश सोनी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण एवं पक्षकार बैंक के अधिकारी मौजूद थे तीनों खंडपीठ में लगभग 100 मामले सुलह हेतु रखे गए थे जिसमें लगभग 55 मामलों का निराकरण आपसी सुलह एवं समझौते के आधार पर किया गया सबसे रोचक मामला अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अतुल राज भलावी की कोर्ट में देखने में मिला वकील राजेंद्र उपाध्याय ने बताया लगभग 13 साल पुराने चेक बाउंस के मामले में ₹250000 की समझौता राशि पर दोनों पक्षों में सुलह हो गई इस मामले में आरोपी को निचले न्यायालय से 1 साल की सजा एवं ₹500000 रुपए प्रति कर देने के आदेश दिए गए थे न्यायाधीश एवं अधिवक्ता संघ की अध्यक्ष सचिव की समझाइश पर दोनों पक्ष ढाई लाख रुपए पर सुलह करने को तैयार हो गए न्यायालय परिसर में विभिन्न बैंक के अधिकारी उपस्थित थे नगर पालिका परिषद की ओर से भी शहर में मुनादी करवाकर लोक अदालत में अधिक से अधिक संपतिकर प्रकरणों के निराकरण हेतु संपत्ति कर भरने हेतु पहल की गई थी