3 दिन में दूसरी बार बढ़े रिलायंस पेट्रोल और डीजल के दाम।
इंडियन ऑयल पेट्रोल से 5. 15 पैसे महंगा है रिलायंस पेट्रोल और 3.03 पैसे महंगा है डीजल।
सारनी:-औद्योगिक नगरी के बगडोना में स्थित दोनों पेट्रोल पंपों के मूल्य में भारी अंतर रहने से वाहन चालक असमंजस में हैं। रिलायंस पेट्रोल पंप पर जहां पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 114 रुपए 23 पैसे हैं। वही इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर प्रति लीटर कीमत 109 रुपए 8 पैसे है। इसी तरह दोनों पेट्रोल पंप पर डीजल के मूल्यों में भी काफी अंतर पाया गया है। इंडियन ऑयल और रिलायंस पंप के डीजल में 3 रुपए 0.3 पैसे हैं। शुक्रवार और रविवार को रिलायंस पेट्रोल पंप पर अचानक दामों में बढ़ोतरी कर दी गई। गौरतलब है कि रिलायंस कंपनी का पेट्रोल इंडियन आयल कंपनी के पेट्रोल से 5 रुपए 52 पैसे प्रति लीटर अधिक है। वहीं डीजल 3.03पैसे प्रति लीटर अधिक है। यानी कि रिलायंस का डीजल प्रति लीटर 97 रुपए 34 पैसे प्रति लीटर है।