मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ सारणी की क्षेत्रीय बैठक सैकड़ों अभियंताओं की उपस्थिति में की बैठक संपन्न

RAKESH SONI

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ सारणी की क्षेत्रीय बैठक सैकड़ों अभियंताओं की उपस्थिति में की बैठक संपन्न

सारणी। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ क्षेत्रीय बैठक दिनांक 20/12/2022 ऑफीसर्स क्लब मे अभियंता संघ के महासचिव श्री विकास कुमार शुक्ला की अध्यक्षता एवं अभियंता संघ के उपाध्यक्ष श्री इमरान खान के विशिष्ट आतिथ्य में क्षेत्रीय कार्यकारिणी अभियंता संघ सारणी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सारणी रीजन के सभी अभियंताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सैकड़ों अभियंता शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया || कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल चीफ इंजीनियर श्री गुरुनाथ श्रीनिवास एवं ए. के. राठौर, सुप्रिडेंट इंजीनियर श्री सुभाष गुप्ता , श्री ठुकराल एवं सीनियर केमिस्ट श्री पीयूष गुप्ता उपस्थित रहे! क्षेत्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष के अध्यक्ष हेमंत मालवीय क्षेत्रीय सचिव सुनील सेलकरें वित्त सचिव कुंदन सिंह राजपूत निखिलेश शुक्ला और प्रचार सचिव अतुल सिंह और अभियंता संघ के क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं अन्य सभी सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। बैठक में में महासचिव विकास कुमार शुक्ला द्वारा अभियंताओं के मुद्दों पर चर्चा किया, तथा बताया कि सभी प्रकार से शासन एवं कंपनी मैनेजमेंट से सारणी एवं चचाई मैं नई यूनिट लगाए जाने हेतु अभियंता संघ पत्राचार के माध्यम से प्रयासरत है ! अभियंताओं के मुद्दे O3 स्टार को विलोपित करने , पेंशनर का राहत भत्ता बढ़ाने एवं पुरानी पेंशन लागू हेतु, फ्रिंज बेनिफिट को रिवाइज करने, करंट चार्ज वरीयता के आधार पर देने, शासन से सब्सिडी का पैसा कंपनियों को भुगतान है , मेडिक्लेम पॉलिसी लागू करवाने जैसे मुद्दे जैसे मुद्दों पर लगातार शासन प्रशासन एवं प्रबंधन से पत्राचार किया जा रहा है, तथा मांगे ना पूरी होने पर सभी अभियंताओं को आंदोलन के लिए तैयार रहने आंदोलन हेतु आह्वान किया ! 

अभियंता संघ के उपाध्यक्ष इमरान खान द्वारा इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल का विरोध करने के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया! कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार मसकोले द्वारा किया गया

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!