ऐतिहासिक आयोजन में दर्शकों का दिल और ट्राफी जीता रेड रोज क्लब सारणी ने
विजेता को 1 लाख की नगद राशि और विशाल ट्राफी दी गई
आमला। आमला प्रीमियर लीग ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन।25 दिसम्बर 2022 से इस आयोजन का शुभारंभ रेल्वे स्टेडियम पर किया गया था।इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश से 32 टीमो ने हिस्सा लिया।इसमे प्रथम पुरस्कार 1 लाख नगद और द्वितीय पुरुस्कार 50 हजार नगद रखा गया था।फाइनल मुकाबले के लिए आयोजन समिति द्वारा नगर के नगरपालिका के सफाई कर्मचारी,पुलिस विभाग,पत्रकार और चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों को कोरोना काल मे किये गए सेवार्थ के लिए सर्वप्रथम सम्मानित किया गया।फाइनल मैच का टॉस नगर के बिजली विभाग से सेवानीवर्त हुए श्री रामसिंह चौहान द्वारा कराया गया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में रेड रोज सारणी और गुलशन डॉन बैतूल के बीच मुकाबला हुआ इस मैच को निर्धारित 10 ओवेरो का खिलाया गया था।इसमे डॉन क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 10 ओवेरो में 75 रन 8 विकेट खोकर बनाए। इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी रेड रोज सारणी ने 3 ओवर रहते ही यह मैच 8 विकेट से जीत लिया।इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़,उत्तराखंड,महाराष्ट्र,उत्तरप्रदेश से आए खिलाड़ियों ने खेल का प्रदर्शन किया।इस मैच के मुख्यातिथि के रुप में श्री शेरू यादव द्वारा सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया।इस मैच के मेन आफ द मैच रेड रोज के फैजल रहे जिहोंने 7 रन देकर 4 विकेट लिए।बेस्ट बैट्समैन अज्जू,बेस्ट बॉलर आकाश यदाव ,बेस्ट कैच राकेश पवार,मेन ऑफ द सीरीज फैजल,बेस्ट फील्डर शहबाब,विकेट कीपर रोमी,उभरता सितारा फरदीन,यंगेस्ट प्लेयर यश बोहोत इसके अलावा आयोजन समिति के सभी कार्यकर्ता व सभी सहयोगियों को भी पुरुस्कार प्रदान किये गए।इस आयोजन के मुख्य सूत्रधार चंदन सिंह मानू द्वारा कार्यक्रम के अंत मे आभार में सभी दर्शको और खेलप्रेमियों का अभिवादन किया तथा कहा कि आने वाले वर्ष भी ऐसे आयोजन कराए जाएंगे।आयोजन समिति के संरक्षक सुनील यादव,असलम शाह,अमित यादव,अर्जुन खरे,शरद भल्लवी,अभय ढिढोरे,सतीश यादव,सोहिल खान,विक्की,मंटू नागले,मन,जित्तू मानकर,जोगेंद्र,विनय,यश आकाश,विकास,वासु शिवम राजू बोहोत, सभी के सहयोग से आयोजन सफल रहा।