सड़क सुरक्षा अभियान के लिए मिली प्रशंसा
नगरीय प्रशासन मंत्री ने अभियान की सराहना की
सारनी। बढ़ती दुर्घटना और असमय मौत के मुंह में समा रहे लोगों का दुःख दर्द महसूस कर जिले से शुरू किया अभियान अब प्रदेश स्तर पर पहुंच गया है। अभियान का अमकसद लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। दरअसल पेशे से इंजीनियर सुनील सरियाम वर्षों तक बैतूल से सारणी प्रतिदिन आवागमन करते रहे। इस दौरान इन्होंने एक, दो, पांच, दस नहीं, बल्कि अनेक दुर्घटनाएं देखी। जिनमें दर्जनों परिवारों ने सड़क दुर्घटना की वजह से अपनों को खो दिया। कई घायलों को सुनील द्वारा क्षेत्रीय चिकित्सालय से लेकर जिला अस्पताल तक अपनी कार से पहुंचाया गया। घायलों की मदद कर अपने आप को पहले से बेहतर महसूस करने और दुर्घटना में लोगों की जान जाती देख सुनील ने जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया। अब तक सुनील सरियाम बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, जबलपुर, शहडोल, उमरिया, भोपाल समेत कई जिलों में मेरा हेलमेट मेरी पहचान अभियान चला चुके हैं। इतना ही नहीं कई बड़े इवेंटों में सुनील द्वारा जागरूकता के लिए कार्यक्रमों में पहुंचकर हेलमेट वितरण किए। इसके अलावा बिना हेलमेट पहने सफर करने वालों को भी अक्सर हेलमेट वितरण कर परिवार की सामाजिक जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए हेलमेट का उपयोग करने समझाइश देते रहे हैं। शनिवार को नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सड़क सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे मेरा हेलमेट मेरा अभियान के सराहना करते हुए सुनील सरियम की सराहना की और अभियान के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर युवा नेता बाबू सिंह भी मौजूद रहे।
Advertisements
Advertisements