राष्ट्रीय यदुवंशम् सेना ने ओबीसी वर्ग की मांगों को‌ लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हंसराज अहीर जी से शिष्टाचार मुलाकात की

RAKESH SONI

राष्ट्रीय यदुवंशम् सेना ने ओबीसी वर्ग की मांगों को‌ लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हंसराज अहीर जी से शिष्टाचार मुलाकात की

 

बैतूल। 26 करोड़ यादवो का नेतृत्व करने वाला राष्ट्रीय यदुवंशम् सेना ने दिनांक 16जुलाई को पिछड़ा वर्ग आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाईसाहब माननीय हंसराज अहीर जी से वनी महाराष्ट्र में अहम सामाजिक मुद्दों हेतु शिष्टाचार मुलाकात की राष्ट्रीय यदुवंशम् सेना की ओर से माननीय भाईसाहब को साल श्रीफल के साथ पिताम्बर गमझा उड़ाकर पुष्प माला से सम्मानित करते हुए राष्ट्रीय यदुवंशम् सेना नाम लिखित यदुकुल शिरोमणि भगवान श्री कृष्ण एवं सुर्य पुत्री मां ताप्ती की फोटो सप्रेम भेंट की जिसमें सामाजिक मुद्दों पर चर्चा कर शिष्टाचार मुलाकात करते हुए ज्ञापन सोंपा जिसमें
चर्चा का विषय
(१) मध्य प्रदेश में निवासरत् #यदुवंशी को केन्द्र में #जनरल केटेगरी में लेने के कारण पुनः #ओबीसी #यादव में जोड़ने के संदर्भ में।
(२) मध्य प्रदेश में यादव समाज के अंतर्गत आने वाली मुख्य जाती #गौली को जाति प्रमाण पत्र में #गोली किए जाने पर पुनः #गौली कराने के संदर्भ में।
(३) पिछड़ा वर्ग आयोग को सुझाव अनुबंध जिसमें सभी विभागों में ओबीसी अनुपात के अनुरूप नियुक्तियों के साथ ही प्रतिनिधित्व के संदर्भ में।
(४) #राष्ट्रीय_यदुवंशम्_सेना एवं यादव समाज के सक्रिय कार्यकर्ताओं को पिछड़ा वर्ग आयोग में योग्यता अनुरुप सदस्य प्रतिनिधित्व बनाने के संदर्भ में मुलाकात हुई जिसमें संगठन द्वारा प्रस्तावित सभी मांगों का जल्द ही निराकरण करने का आश्वासन दिया साथ ही मध्य प्रदेश आयोग अध्यक्ष को फोन पर इन मामलों की जानकारी भी अवगत कराई गई।
जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय इं.पवन यादव जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साथी रोहित मंडलोई जी, विधायक प्रतिनिधि सिवनी मालवा, साथी नारायण यादव जी मध्य प्रदेश युवा अध्यक्ष, जिला मंत्री ओबीसी मोर्चा भाजपा बैतूल, किर्ती कुमार यादव जी मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भाजपा बेतुल, साथी तुलसीराम यदुवंशी जी मध्य प्रदेश सचिव जनपद सदस्य सिवनी मालवा, विधायक प्रतिनिधि सिवनी मालवा आदि साथी गण उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!