आरपार की लड़ाई के मूड में राष्ट्रीय हिन्दू सेना
गौ तस्करी रोकने के लिए आमरण अनशन पर बैठे राष्ट्रीय हिन्दू सेना के पदाधिकारी

बैतूल। मध्य भारत प्रान्त मिडिया प्रमुख सुरज खड़िया ने बताया की राष्ट्रीय हिन्दू सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भीषण गर्मी में गौ तस्करी को रोकने के लिए नेहरू पार्क चौक पर सोमवार से आमरण अनशन के लिए बैठ गए हैं। धरने का प्रारंभ गौमाता का पूजन और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
मध्य भारत प्रवक्ता अखिलेश वाघमारे ने कहा की संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि वे ज्ञापन देने नहीं जाएगें बल्कि पांचों विधायकों और सांसद को धरना स्थल पर आना होगा।
इस सबधं मे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया कि राष्ट्रीय हिन्दू सेना गौमाता और हिन्दू हित में कई मांगे उठाता रहा है परन्तु इस पर शासन-प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इस हेतु मजबूरीवश संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सोमवार से आमरण अनशन पर बैठने के लिए बाध्य हैं।
प्रांत अध्यक्ष पवन मालवीय एवं मध्य भारत प्रान्त संपर्क प्रमुख भिम यादव ने बताया कि बैतूल जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से हो रही गोवश की तस्करी को तत्काल संपूर्ण रूप से बदं करवाए जाएं और गौ तस्करी में लिप्त
वाहन राजसात करते हुए गौतस्करों को जमानत नहीं दी जाए
मध्य भारत प्रान्त सह मन्त्री राजकुमार सेमकर,एव विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे ने कहा कि हमारी मांग है कि गौ वंश की गाड़ी भरने वालों को भी गौवंश तस्करी अधिनियम के तहत आरोपी बनाया जाए और सडक़ों पर आवारा गौवंश घूमते रहते हैं जिसके कारण वे दुर्घटना ग्रस्त होकर घायल हो रहें हैं या मर जाते हैं इसे देखते हुए कांजी हाउस बनवाया जाए। प्रांत सुरक्षा प्रमुख कमलेश खडिय़ा एवं विभाग युवा सेना अध्यक्ष मनिष मालवीय ने कहा कि गौ वंश तस्करी में जो गाडिय़ा पकड़ती हैं उन्हें बेचानामा के आधार पर आरोपी बनाया जाता है एवं मुख्य आरोपी बच जाता है पकड़ाई गई गाडिय़ों की उचित जांच कर मुख्य आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया जाए। युवा सेना विभाग सह संयोजक अर्जुन चौहान, एवं तहसील संयोजक विक्रांत कनाठे ने आरोप लगाते हुए कहा की जिले में भोले-भाले हिन्दु परिवारों को बहला फुसलाकर लालच देकर धर्मांतरण करवाया जा रहा है
जिस संबंध में आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए।
धरना स्थल पर उपस्थित विभाग सह समन्वय प्रमुख अमन साहू,विभाग सह मन्त्री सचिन महाजन, युवा सेना सह संयोजक अमित यादव,जिला युवा संयोजक सजय यादव,नगर अध्यक्ष शनी साहू, नगर उपाध्यक्ष प्रवीण साहू, प्रखंड अध्यक्ष भवानी सरले, प्रखंड सह संयोजक लोकेश रावत,प्रखंड अध्यक्ष गोरिशकर गजामे, प्रखंड अध्यक्ष कुलदीप चडौकार,प्रखंड अध्यक्ष सोपनिल पवार, प्रखंड उपाध्यक्ष आशिष यादव, वरिष्ठ सहयोग कमल आर्य, सजय भट्टकरे,गोरव पवार, सजय पवार, निखिल देशमुख, राहुल जैन, आनद परतै,अकित उयकै, आशिष विश्वकर्मा, सुनिल विश्वकर्मा, श्यामलाल कारदे, सुनिल कास्दे, सजय कासदे, रामेश टाडिल,दिनेश शेलूकर,सुरेश लोखडे,बाबूलाल बारस्कर, अनिल कास्दे, संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।
विधानसभावार गौवंश तस्करी के संवेदनशील क्षेत्र की सूची दी मध्य भारत प्रान्त सह संगठन मन्त्री शुभम इगले एव विभाग सह सेना प्रमुख अर्जुन चौहान ने बताया कि संगठन द्वारा ज्ञापन में विधानसभावार गौवंश तस्करी के संवेदनशील क्षेत्र की सूची दी गई है जिसमें भैंसदेही विधानसभा में मुख्यत: जामझिरी, चांदूरंभा, चुरनी, भीमपुर, कोयलारी, झल्लार, सिमोरी, चोहटा, नांदा, आमला विधानसभा में मुख्यत: सारणी, सलैया, पाथाखेड़ा, घोड़ाडोंगरी विधानसभा में मुख्यत: देशावाड़ी, पचामा, बोडख़ी, चोपना, झाडक़ुंड, बांसपानी, खारी, आठवां मील, चिखली, हाथीकुंड, मलाजपुर, मुलताई विधानसभा में मुख्यत: बोरदेही क्षेत्र, दुनावा, पटटन, खेड़ली बाजार, बिरूल बाजार, बैतूल विधानसभा में मुख्यत: पांडोल, खेड़ी, ताप्ती ढाना, सराड़, बैतूल बाजार, बैतूल शहर, फोर लेन, मिलानपुर टोल नाका गौतस्करी का बड़ा केन्द्र बना हुआ है। इन स्थानों को चिहिन्त कर कार्यवाही करने की मांग की गई है।