उत्कृष्ट कार्यो के लिए राष्ट्रीय हिन्दू सेना सम्मानित।
बैतूल। पूर्व सैनिक संघ के द्वारा विजय दिवस के अवसर पर रैली और देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम एवीएसएम, वीएसएम सेवानिवृत्त डॉ.पीएन त्रिपाठी के आतिथ्य में संपन्न हुआ। संघ के जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर पंढरी डांगे ने बताया कि इस मौके पर जिले के शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया साथ ही जिले में समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहे संगठनों को भी सम्मानित किया गया। इस तारतम्य में राष्ट्रीय हिन्दू सेना को गौ रक्षा, रक्तदान और पीडि़त मानवता की सेवा के लिए सम्मानित किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय, तहसील संयोजक विक्रांत कनाठे, प्रखंड उपाध्यक्ष राहुल खवादे, प्रखंड संयोजक रोहित भलावी मौजूद थे। संगठन के पदाधिकारियों को शाल-श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर श्री डांगे ने कहा कि राष्ट्रीय हिन्दू सेना से अपेक्षा की जाती है कि वह इसी तरह भविष्य में भी निरंतर समाज और राष्ट्र हित में अपना योगदान देते रहेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद थे।