रंजीत सिंह ने वुद्धा आश्रम में वृद्ध जनो को भोजन कराकर बनाय जन्म दिवस कार्यकर्ता के सुख दुख में सदैव होते है खडें इस लिए सारनी के लोकप्रिय जन नेता है रंजीत सिंह:- डा योगेश पंडाग्रे

RAKESH SONI

रंजीत सिंह ने वुद्धा आश्रम में वृद्ध जनो को भोजन कराकर बनाय जन्म दिवस

कार्यकर्ता के सुख दुख में सदैव होते है खडें इस लिए सारनी के लोकप्रिय जन नेता है रंजीत सिंह:- डा योगेश पंडाग्रे

सारनी। भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय समाजसेवी जनप्रतिनिधी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ट के प्रदेश सह संयोजक व विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर रंजीत सिंह के प्रसंशको एवं शुभचिंतको द्वारा सारनी नगर में दर्जनो स्थलो झुग्गी बस्तिययो पर केक काटकर रंजीत सिंह का जन्म दिवस मनाया । वहीं रंजीत सिंह द्वारा वुद्धा आश्रम में वृद्ध जनो को भोजन कराकर अपना जन्म दिवस मनाया।

जन्मदिवस के अवसर पर सबसे पहले बाबा मठारदेव मंदीर जाकर पूजा अर्चना कर भगवान से क्षेत्र की उन्नति की कामना की इसके बाद शांपिंग सेंटर सारनी मे पत्रकार संघ ब्लाक अध्यक्षसारनी व वार्ड 11 मे केक काटकर जन्म दिन मनाया गया


पाथाखेड़ा सेक्टर के वार्ड 23 मे नोखेलाल मित्र मंडली वार्ड 24 पूर्व पार्षद रमेश पवार कुष्णा साकरे सुरेश खाकरे मित्र मण्डली वार्ड 25 की झुग्गी बस्तियो मे झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जनप्रतिनिधी आशा डेहरिया, राजकमल द्वारा मिष्ठान वितरण
वार्ड 26 शिवाजी चौक दिलीप झोड़ ,हलचल गुप्ता मित्र मण्डली
वार्ड 17 पुराना बाजार मे श्री हसं स्वीटस मे कृष्ण गुप्ता मिन्टू राय मित्र मण्डली वार्ड 18 अल्प सख्यंक मोर्चा के अनवर हुसैन सज्जाद द्वारा वार्ड 20 के मंदीर पर शेषराव हुरमाड़े गुलाब चन्द झपाटे संदीप झपाटे रोशन महोबे वार्ड 22 शिवालय राकेश बारगे द्वारा शाल श्रीफल द्वारा रंजीत सिह के जन्म दिन पर पूजा अर्चना कर जन्मदिन बनाया गया वार्ड 17 भोजपुरी एकता मंच के ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद सिह सुनील सिह द्वारा स्वागत के पश्चात जन आर्दश स्पोटस क्लब के संरक्षक रंजीत सिह के जन्मदिन पर एक मैत्री मैच खेला गया इस अवसर पर दोनो टीमो के खिलाड़ियो से परिचय नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे जीपी सिह सुधा चन्द्रा गणेश महस्की राकेश बारगे योगेश बड़े ने मैच का शुभारभ किया उसके बाद विजेता व उपविजेता टिम के खिलाड़ियो को जन्मदिन के शुभ अवसर पर जन आर्दश स्पोर्टस क्लब के संरक्षक रंजीत ने दोनो टीम को एक एक बैट व टेनिस बाल भेट कर खिलाड़ियो को शुभकामनाए दी। इसके पश्चात आयूष व राना मित्र मण्डली द्वारा मंच पर रंगा रंगा गीतो व आतिश बाजियो के बीच केक काटकर जन्मदिन बनाया गया जिसमे बड़ी सख्या मे युवा व खिलाड़ी शामिल हुए। वार्ड 36 मे अल्प सख्यंक मोर्चा के बाबी हैदर कालेज गेट पर दुर्गा उत्सव समिति द्वारा धुमधाम से जन्मदिन बनाया गया। देर रात्री
शोभापूर डोगरे लान
पर प्रकाश शिवहरे जगदीश पवार समीर मसीद के नेतुत्व मे जोरदार स्वागत किया गया जन्म दिवस पर परासिया से पधारे कलाकारो द्वारा शानदार गीतो की प्रस्तुति प्रदान कर बड़े हर्ष उल्लास के साथ जन्म दिन मनाया गया सफल संचालन सुधा चन्द्रा द्वारा किया गया डोगरें लौन पर डा योगेश पंडाग्रे ने कहा की कार्यकर्ता के सुख दुख में रंजीत सिह सदैव खड़े रहते है इस लिए सारनी के लोकप्रिय जन नेता है लम्बे समय से क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर रहे है नपा अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा की हमेशा ही रंजीत भैया का मार्गदर्शन हमें मिलते आया है आप चिरायु हो यहीं बाबा मठार देव से कामना करता हू । अपने जन्मदिन पर रंजीत सिह ने कार्यक्रम मे पधारे आमला सारणी क्षेत्र के विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे उपाध्यक्ष जगदीश पवार ग्राम भारतीय महिला मंडल की अध्यक्ष भारती अग्रवाल भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री प्रमोद सिंह काली माई व्यापारी संघ के अध्यक्ष रमेश हरोड़े चिकित्सा क्षेत्र से डाक्टर अरुण जयसिंहपुरे बैतूल से पधारे समाज सेवी राजेश आहूजा ग्रामिण मण्डल अध्यक्ष मोहन मोरे सभी पाषर्द गण जनप्रतिनिधी पत्रकार अतिथि गणों आभार प्रकट करते हुए कहा की मेरे जन्मदिन पर सुबह से ही मेरे प्रशंसको द्वारा जगह जगह पर कार्यक्रम रख मेरा जन्मदिन बनाकर जो सम्मान दिया जो लोग सोशल मीडिया एवं दुरभाष पर बधाई दी उसका तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं आप सभी से मिले स्नेहपूर्ण एवं शुभकामनाओं के लिए आपका आशीर्वाद सहयोग ऐसा ही बना रहे उन्होंने आमला सारनी विधायक डा योगेश पण्ड्राग्रे का आभार व्यक्त करते हुए कहा की छोटे से छोटे कायकर्ताओ के सुख दुख मे शामिल होकर विधायक जी का अपनापन झलकता है वह तारिफ काबिल है । उनका एव सभी अतिथियो का स्नेह व प्यार ही नयी उर्जा व संघर्ष करने की प्रेरणा देती है आप लोगो का हमेशा श्रणी रहूंगा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!