रामप्रसाद मर्सकोले को अनुसूचित जनजाति का जिला कोषाध्यक्ष मनाया गया।

RAKESH SONI

रामप्रसाद मर्सकोले को अनुसूचित जनजाति का जिला कोषाध्यक्ष मनाया गया।

सारणी:- भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय कल सिंह बाबर जी और अनुसूचित जनजाति के जिला अध्यक्ष माननीय सीताराम चढोकर जी. भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आदरणीय आदित्य शुक्ला जी एवं जिले के सभी संगठन के द्वारा सहमति से एक योग्य आमला सारणी विधानसभा के सक्रिय कार्यकर्ता श्री रामप्रसाद मर्सकोले.परसु.जी. अनुसूचित जनजाति का जिला कोषाध्यक्ष बनाए जाने पर बहुत-बहुत अग्रिम बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं घोड़ाडोंगरी विधानसभा से 2023 में दावेदारी पेश कर सकते हैं युवा नेता आदिवासी भावनाओं को समझने वाले युवा नेता सरल स्वभाव निष्ठावान कर्मठ जुझारू संघर्ष मिलता प्रदेश स्तर तक अपना योग्य आदिवासी की भावना .को.रखने वाले सरल स्वभाव के सक्रिय व्यक्ति।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!