दिन में राम कथा और रात्रि में रामलीला का हो रहा मंचन

मुलताई। प्रभात पट्टन वि खंड के ग्राम वायगाव में श्री राम मंदिर परिसर में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा में आज पंडित गणेश राम शास्त्री (होशंगाबाद) ने कथा के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं को हरि नाम कीर्तन को जपकर और सुनकर भवसागर से पार होने का मार्ग बताया। उन्होंने कहा कि हमें देश धर्म और समाज की रक्षा और सुरक्षा चाहते है तो हमें दीन दुखियों और गौ ब्राह्मण और पर्यावरण की रक्षा करना होंगा। कथा सुनाना और कथा सुनकर जीवन में उतारना ये जीवन में महत्वपूर्ण हैं ।
आयोजन भोयरे परिवार और समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से बड़े हर्षोल्लास और आनंद से मनाया जा रहा है जहा दिन में श्रीमद् भागवत कथा का संकीर्तन हो रहा है तो वहीं रात्रिकालीन बेला में रामलीला मंडल द्वारा संगीतमय रामलीला नाटक का मंचन बड़े हर्षोल्लास और आनंद से किया जा रहा है कथा सुनने और रामलीला देखने विभिन्न गांवों से लोग आ रहे हैं।