भाजपा व्यापारी प्रकोष्ट के जिला संयोजक राजू पवार का सारनी आगमन पर हुआ भव्य स्वागत।

सारनी। भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजू (अनुराग) पवार का सारनी आगमन पर जोरदार स्वागत हुआ सर्वप्रथम बगडोना कॉलेज गेट पर ढोल नगाड़े आतिशबाजी कर राजू पवार का स्वागत हुआ। रैली के रूप में जब राजू पवार शोभापुर पहुंचे तब शोभापुर कॉलोनी के व्यापारियों द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष का स्वागत किया। वही पाथाखेड़ा न्यू मार्केट पहूचने पर न्यू मार्केट के व्यापारीयो द्वारा भी जोरदार स्वागत किया गया व्यापारियों एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए स्वागत से अभिभूत होकर राजू पवार ने कहा कि मेरे जीवन की शुरुआत ही पाथाखेड़ा सारनी मे हुई है छोटे से रूप में व्यापार चालू कर आज जिला मुख्यालय पर अपना व्यापार संचालित कर रहा हूं भारतीय जनता पार्टी के जिला नेतृत्व ने मुझे व्यापारी प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है एक व्यापारी के रूप में हमेशा ही व्यापारियों की समस्या को समझ कर उसका समाधान करने का प्रयास करूंगा । स्वागत कार्यक्रम के पश्चात राजू पवार द्वारा बाबा मठारदेव के तलाठी मंदिर पर जाकर पूजा अर्चना की गई ।स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से झुग्गी झोपडी प्रकोष्ट के प्रदेश सहसंयोजक रंजीत सिंह, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुधा चन्द्रा, जी पी सिंह, नन्हे सिह,रमेश हारोडे,देवेन्द्र सोनी, प्रकाश शिवहरे,राकेश बारगे, सुरेश खोसला, रमेश वर्मा, बापू कड़वे, बन्टी चौद्धरी, छत्रपाल पंड्या, अजीत यादव, रामपाल साहू ,अजय ठाकुर, यागेश बर्डे,अशोक बारगे मनोज ठाकुर,प्रकाश ड़ेहरिया, संदीप झपाटे,रमेश पवार,संजय प्रजापति, लक्ष्मण सेक्स,पप्पू मानकर, रफीक भाई जान, सुभाष सिंह,मुकेश यादव, प्रवीण सोनी,महेन्द्र सराटकर, विन्नी राय , सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व व्यापारी उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements