राजा मेडिकल,कोटेक्ना ईलेवन, किंग सूटर, क्लासिक गोल्ड ने मैच जीतकर सुपर 32 मे जगह बनाई
राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन चार मैच खेले गये दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी
सारनी । स्व० विजय कुमार खण्ड़ेलवाल जी स्मृति राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे दिन 4 मैच खेले गए । पहला मैच राजा मेडिकल पाथाखेड़ा एवम लोटस क्रिकेट क्लब शोभापुर के बीच खेला गया राजा मेडिकल पाथाखेड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले खेलते हुए राजा मेडिकल ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 146 रन बनाए ।जवाबी पारी खेलने उतरी लोटस क्रिकेट क्लब शोभापुर 10 ओवर मे महज 45 रन ही बनाकर 102 रन से मैच हार गई ।इस मैच के मैन ऑफ द मैच नशीम रहे जिन्होंने 15 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरा मैच कोटेक्ना ईलेवन पाथाखेड़ा एवं आर बॉयज घोड़ाडोंगरी के बीच खेला गया आर बॉयज घोड़ाडोंगरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए घोड़ाडोंगरी ने 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 44 रन बनाये ।45 रनों के स्कोर का पीछा कोटेक्ना ईलेवन पाथाखेड़ा ने 3 ओवर में 1 विकेट खोकर 45 रन बना लिए और यह मैच को 9 विकेट से जीत लिये। इस मैच के मैन ऑफ द मैच तैबू जिन्होंने 9 गेंदों पर 25 और गेंदबाजी में 2 विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच बने।आज के दिन का तीसरा मैच किंग शूटर पाथाखेड़ा एवं एस सी सी सारणी के बीच खेला गया जिसमें एसएससी सारणी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया एसएससी सारणी पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 65 रन बना पाई। जवाबी पारी खेलने उतरी किंग शूटर पाथाखेड़ा 9 ओवर में 68 रन 3 विकेट खोकर 7 विकेट से यह मैच जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच शोएब रहे जिन्होंने 14 गेंदों पर 29 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने। आज के दिन का चौथा मैच क्लासिक गोल्ड पाथाखेड़ा एवं युवा ईलेवन खैरवानी के बीच खेला गया। युवा ईलेवन खैरवानी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए खैरवानी ने 10 और खेलते हुए महज 55 रन ही बना पाए क्लासिक गोल्ड पाथाखेड़ा ने चार ओवर में 56 रन मारकर यह मैच जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच अल्ताफ रहे। आयोजन समिति के सदस्य दिलीप झोड के जन्मदिन के अवसर पर आयोजन समिति ने केट काटकर जन्मदिवस मनाया।आज के अतिथी नगरपालिका उपाध्यक्ष जगदीश पवार, संरक्षक रंजीत सिह,जीपी सिह,अमित सपरा,संतोष राजेश, योगेश बर्डे, प्रकाश डेहरिया, छविनाथ,भारद्वाज, महेन्द्र पवार,लक्ष्मण साहू की गरिमामय उपस्थिति में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वितरण किया गया । इस अवसर पर आयोजन समिति के खुशीलाल पवार,किशोर ड़ेहरिया, गणेश महस्की,, मिंटू वोहरा,राजा पण्ड्राग्रे,अंकीत, उपस्थित थे।