मुलताई पुलिस द्वारा फरवरी माह में हुई ट्रक व आयशर कटिंग के दूसरे आरोपी राजा झांझा को पकड़ा गया एवं चोरी गया माल बरामद किया गया।

मुलताई। थाना मुलताई में फरवरी माह मे नागपुर-बैतूल हाइवे पर ट्रक एवं आयशर कटिंग की दो घटनाए हुई थी, उक्त घटना मे थाना मुलताई मे दो अपराध पंजीबद्ध हुए थे। घटना को गंभीरता से लेते हुये प्रकरण के अज्ञात आरोपीगणो की तलाश पतारसी हेतु श्रीमान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद जी, व श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्री नीरज सोनी, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मुलताई सुश्री नम्रता सोधिया जी के मार्गदर्शन मे निरी. सुनील लाटा थाना प्रभारी मुलताई के निर्देशन मे अज्ञात आरोपियों की तलाश पतारसी हेतु पुलिस टीम गठित कर पुलिस टीम द्वारा तलाश पतारसी प्रारंभ की गई थी। थाना मुलताई द्वारा पूर्व मे अप्रैल माह मे चोर गिरोह के आरोपी नितेश पिता सरजन सिसोदिया उम्र 32 साल निवासी धानीघाटी थाना हाटपिपलिया जिला देवास (म.प्र.) को पकड़ा जाकर आरोपी से चोरी गया माल जो आरोपी के हिस्से मे आया था बरामद किया गया था। कुछ दिन पूर्व गिरोह के दूसरे आरोपी राजा पिता धर्मराज झांझा उम्र 28 साल निवासी ग्राम धानीघाटी थाना हाटपिपलिया जिला देवास (म.प्र.) को पकड़ने मे बैतूल पुलिस को सफलता मिली जिससे उक्त घटना मे चोरी किया गया मशरुका देवास से बरामद किया गया है। जिसमे आर्टिफिशियल मंगलसूत्र सेट, लेडिस कुर्तियां सेट, जेन्ट्स शर्ट, लेडिस लहंगा चोली, लेडिस रेडिमेड सूट बरामद किया गया है।
उक्त प्रकरण के अतिरिक्त गत वर्ष भगतसिंह वार्ड मुलताई में फरियादिया धर्मशिला बोरबन के घर पर अज्ञात चोरो के द्वारा घर मे घुसकर की गई चोरी के प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पता तलाश के दौरान आरोपीगण 01. अमन पंद्राम 02. विशाल कुमरे एवं 01 अन्य अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया। एवं आरोपीगणों से चोरी में गया मशरुका सोने की चैन, सोने के कान के झुमके, सोने की अंगूठी एवं एक जोड़ी चांदी की पायल बरामद कर जम किया गया।
उक्त दोनो प्रकरणों के आरोपीगण से चोरी गया मशरुका (माल) बरामद करने में थाना प्रभारी मुलताई श्री सुनील लाटा, उनि उत्तम मस्तकार चौकी प्रभारी प्रभात पट्टन उनि नीरज खरे, उनि. जी. एस. मंडलोई, आर. 380 ओमप्रकाश, आर. 356 प्रमोद, आर. 719 तिलक, मआर 711 आरजू तोमर, सैनिक 68 दीपक रघुवंशी की विशेष भूमिका रही ।