युवा कांग्रेस ने उड़ीसा रेल हादसे के मृतकों को दी श्रद्धांजलि
रेल हादसा एक भीषण त्रासदी, इस विपदा में पूरा देश एकजुट- युवा कांग्रेस
जबलपुर। उड़ीसा के बालासोर में हुए वीभत्स रेल हादसे में असमय काल-कलवित हुए यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वान पर प्रदेश सचिव रिज़वान अली कोटी के नेतृत्व में कैंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
श्रद्धांजलि सभा में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना आयोजित की गई साथ ही ये विचार प्रकट किए गए कि ये रेल हादसा एक भीषण त्रासदी है और इस विपदा में पूरा देश एकजुट है।
श्रद्धांजलि सभा में महापौर श्री जगतबहादुर सिंह, विधायक श्री विनय सक्सेना, श्री बाबू विश्वमोहन, श्री सौरभ नाटी शर्मा, आज़म अली खान, गुड्डू नबी, मुकेश राठौर, मज़हर उस्मानी, रॉबिन तिवारी, श्रीकांत विश्वकर्मा, बादल पंजवानी, कपिल भोजक, सागर शुकला, हासिम खान, तौफ़ीक़ चंकी, अमित सोनकर, सुमित चौहान, शाहनवाज अंसारी, देवकी पटेल, एजाज़ अंसारी, प्रतीक गौतम, सक्षम यादव, संदीप जैन, शफी खान, अल्ताफ़ हुसैन, अपूर्व केशरवानी, सैफ अली, ज़फर खान, अदनान खान आदि उपस्थित थे।