गुरूपुर्णिमा के पावन पर्व पर सवालाख जप और पंचकुण्डीय गायत्री यज्ञ।

आमला। अखिल विश्व गायत्री परिवार के गायत्री प्रज्ञापीठ आमला में दिनांक 02 जुलाई, 2023 दिन रविवार को प्रात: 06:00 बजें से दिनांक 3 जुलाई, 2023 दिन सोमवार प्रात: 06:00 बजें तक एक-एक घंटें के अंतराल से गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा प्रत्येक एक घण्टें के अन्तराल में 11-11 साधकों के समूह में 24 घण्टें का अखण्ड जप किया जायेगा।
गायत्री परिवार के एस पी डढोरें ने बताया कि कोई भी परिजन इस जप में अपना एक-एक घंटें का समय देकर इस जप में शामिल हो सकतें है उन्होने बताया कि गुरूपुर्णिमा के पर्व पर प्रात: 08:00 बजें से गायत्री प्रज्ञापीठ गोविंद कालोनी आमला में पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में आहुतियां समर्पित कि जायेगी जिसमें सभी साधकों के द्वारा 24 घंटें कियें गयें जप की दशांस आहुतियां यज्ञ भगवान को समर्पित होगी एवं दोपहर 01:00 बजें से महाप्रसादी का वितरण होगा। गुरूपर्णिमा के पावन अवसर पर गायत्री प्रज्ञापीठ के मुख्य ट्रस्टी वैध ठाकुर दास पंवार एवं विकासखण्ड समन्वयक बी पी धामोड़े द्वारा परिजनों से इस पुनित कार्य में अपनी साधना समर्पित करनें हेतु आव्हान किया है। वहीं शिवशक्ति महिला मंडल आमला नें भी इस जप में समस्त महिला मंडल के साथ जप करने हेतु अलग-अलग पारियों में समय लिया है।
विकसखण्ड महिला मंडल समन्वय वंदना डढोरें एवं अंजली धोटें ने सम्पूर्ण विकासखण्ड की महिलाओं से जप एवं यज्ञ एवं प्रसादी निर्माण में अपने अमूल्य समय दान की अपील की है।
गायत्री परिवार ट्रस्ट के निलेश कुमार मालवीय द्वारा सभी पर्यावरण प्रेमियों और नर्मदा प्रसाद सोलंकी द्वारा उनकी सभी बालसंस्कार शाला के बच्चों एवं अभिाभवकों से अखण्ड जप में उपस्थित हाने की अपील की है।
बच्चों में सगीत और शिक्षा की अलख जगा रहें भरत धोटें ने बताया कि लगभग दो दिवसीय साधनात्मक कार्यक्रम में आकर परिजन अपनी शक्ति सामर्थ्य के अनुसार अखण्ड जप में सम्मिलित होकर भगवान महाकाल को अपनी आहुतियां समर्पित करें।
गायत्री परिवार आमला के अन्तर्गत आने वाले सभी चेतना केन्द्र प्रज्ञामंडल महिला मंडल प्रज्ञापीठ और समितियों द्वारा इस साधनात्मक कार्यक्रम में अपनी भागीदारी हेतु निवेदन किया जा रहा है।