कॉलेज की जनभागीदारी समिति गठित अध्यक्ष ने कहा- महाविद्यालय का करेंगे सर्वांगीण विकास

RAKESH SONI

कॉलेज की जनभागीदारी समिति गठित

अध्यक्ष ने कहा- महाविद्यालय का करेंगे सर्वांगीण विकास

सारनी। शासकीय महाविद्यालय सारनी के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष कमलेश सिंह ने नई समिति का गठन कर लिया है। अध्यक्ष द्वारा गठित की गई समिति में पोषक शाला के प्रतिनिधि के रूप मे आदर्श सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य एम एल अड़भूते एवं डीपीएस स्कूल के संचालक भूपेंद्र मालवीय को स्थान दिया गया है। स्थानीय संगठन के प्रतिनिधि के रूप में रणजीत सिंह, रविन्द्र देशमुख एवं ट्रेड यूनियन से प्रमोद कुमार सिंह को सदस्य मनोनीत किया गया है। स्थानीय संस्था के प्रतिनिधि के रूप मे नपा अध्यक्ष किशोर वरदे एवं स्थानीय पार्षद दशरथ सिंह जाट को शामिल किया गया है।

 उद्योग जगत से एमपीजीसीएल के अधीक्षण यंत्री बीड़ी त्रिपाठी एवं डब्लू सीएल क्षेत्र से शिबू सिंह को समिति में जगह दी गई है।इसी प्रकार दानदाता प्रतिनिधि के रूप में राजू बत्रा एवं मुकेश जायसवाल तथा कृषक प्रतिनिधि के रूप में मोहन मोरे एवं दीपक सिनॉटिया को सदस्य नियुक्त किया गया है। पूर्व छात्रों में आकाश सिन्हा, सुभाष चौकीकर एवं अंजनी सिंह सदस्य बनाए गए हैं। अभिभवकों में सामान्य वर्ग से अमित गुप्ता,अजा से किशोर महोबे, अजजा से परसु मर्सकोले,ओबीसी से राकेश सोनी एवं महिला वर्ग से श्रीमती प्रीति सतीश चौरे को सदस्य मनोनीत किया गया है। 

सांसद द्वारा नामांकित प्रतिनिधि मनोज ठाकुर एवं क्षेत्रीय विधायक द्वारा नामांकित सुधा चंद्रा भी समिति के सदस्य मनोनीत किए गए हैं। सामाजिक संगठन प्रतिनिधि के रुप मे नागेंद्र निगम , सतीश बौरासी एवं सुभाष चौकीकर को नामांकित किया गया है। समिति के अध्यक्ष कमलेश सिंह ने कहा कि सदस्यों द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद जल्द ही समिति की बैठक बुलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि समिति के सचिव एवं प्राचार्य डॉ प्रमिला बाधवा से विमर्श कर महाविद्यालय के विकास की कार्ययोजना तैयार की जाएगी एवं सभी सदस्यों, गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से महाविद्यालय का सर्वांगीण विकास करेंगे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!