लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल विकास यात्रा कार्यक्रम

RAKESH SONI

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल विकास यात्रा कार्यक्रम

                      जल जीवन मिशन

सारनी। आज दिनांक 07/02/2023 को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल के सहयोग से संचालित नल जल योजना अन्तर्गत ग्राम भारती महिला मण्डल सारनी के कार्यकर्ताओं ने विकास यात्रा मैं अपनी सहभागिता देकर विभिन्न गतिवधियां की।

 आज विकास यात्रा में शासन के द्वारा ग्रामों में सभी विभाग द्वारा किए गए विकास कार्यों से ग्रामीण को अवगत कराया। उक्त जानकारी नुक्कड़ नाटक, लोकगीत एवं रैली निकालकर विकास यात्रा को सफल बनाने पर कार्य किया गया। फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से जल परीक्षण कर एवं फील्ड टेस्ट किट वितरण किए गए

आज विधानसभा क्षेत्र बैतूल में विकास यात्रा शुभारंभ जिसमें ग्राम पंचायत जीन, बोरगांव, बिटिया, टाइली, देवठान, गड़ा, बोधी जूनावानी, कुम्हाली, आमला,करपा, गोनीघाट में विकास यात्रा के दौरान कलश यात्रा , FTK प्रशिक्षण काआयोजन ग्रामीणों के साथ किया गया। और FTK किट वितरण किया।

विकास यात्रा में श्रीमान एसडीएम सर, श्रीमान तहसीलदार सर ,नगर पालिका अध्यक्ष , जिला जनपद अध्यक्ष एवं सदस्य जनपद अध्यक्ष एवं सदस्य भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता गण एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.ब्लॉक आमला विधानसभा क्षेत्र आमला+सारणी में विकास यात्रा के दौरान अपनी सहभागिता दी गई जिसमें ग्राम पंचायत ससुंद्रा, नांदपुर, देवठान, रमली, केदारखेड़ा, रंभाखेड़ी, परसोड़ा, पोही ग्रामों में विकास यात्रा निकाली गई ग्राम पंचायत रमली में विकास यात्रा के दौरान कलश यात्रा का आयोजन जयग्रामीणों के साथ किया गया एवं ग्राम पंचायत देवठान में FTK का प्रशिक्षण दिया गया।

     विकास यात्रा में उपस्थित आमला सारणी क्षेत्र के माननीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जी, जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव जी, जनपद पंचायत आमला मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दानिश खान सर, यात्रा प्रभारी श्री एन.डी. सोलंकी पंचायत समन्वयक अधिकारी , एवं क्षेत्रीय बीजेपी के कार्यकर्ता विकास यात्रा के दौरान उपस्थित रहे 

2 ब्लॉक आमला एवं सारणी में विकास यात्रा के दौरान ग्रामभारती के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम पंचायत वसुंधरा, नादपुर देवठान, रमली, केदारखेड़ा, रंभा खेड़ी, परसोडा, टोही ग्रामों में विकास यात्रा में कलश यात्रा एफटीके का प्रशिक्षण दिया गया आमला सारणी क्षेत्र के माननीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव जी जनपद पंचायत आमला मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दानिश खान सर यात्रा प्रभारी श्री एनडी सोलंकी पंचायत समन्वयक अधिकारी एवं क्षेत्रीय बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

.ब्लॉक आठनेर विधानसभा क्षेत्र भैंसदेही में विकास यात्रा शुभारंभ में अपनी सहभागिता दी गई जिसमें ग्राम पंचायत केलबेहरा, मानी ,नढा धारूल, पाट , बेरमढाना , बागवानी, सातकुड ,बाबजेइ, गारगुडरैयत , आमढाना ,कावलारैयत में विकास यात्रा के दौरान कलश यात्रा , खेल प्रतियोगिता नुक्कड़ नाटक काआयोजन ग्रामीणों के साथ किया गया। आठनेर भैंसदेही विधान दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के भैयालाल इरपाचे विकास यात्रा प्रभारी सुश्री रोशनी इवने जनपद अध्यक्ष, जनपद पंचायत सीईओ सर, तहसीलदार सर विकास यात्रा में उपस्थित थे।.ब्लॉक प्रभात पट्टनपीएच बैतूल के सहयोग से संचित नल जल योजना अंतगत ग्राम भारती महिला मंडल सारनी के द्वार ब्लॉक पट्टन मुलताई में विकास यात्रा विकास यात्रा का दूसरे दिन का शुभारंभ चरसी से शुरू जिसमे विकास यात्रा चरसी, मोरंड, बोरपंड, पचमऊ, अमराई, साल बड़ी, जुजकारी मैं संपन्न हुआ विकास यात्रा में उपस्ति सदास्य एसडीओ सर,मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद सदस्य पट्टन जिला जनपद सदस्य, गवाडे , मैडम एसडीओपी मैडम, सब इंजीनियर, और बीजेपी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे विकास यात्रा में आज अमराई में लोकगीत और रेली और साल बद्दी में लोकगीत और रेली का योजना किया गया! और जुजकारी में यात्रा को आज का विराम दिया गया !

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!