छात्राओं के लिए नि:शुल्क सेनेटरी पैड बैंक खोले जाने का प्रस्ताव किया पारित

RAKESH SONI

छात्राओं के लिए नि:शुल्क सेनेटरी पैड बैंक खोले जाने का प्रस्ताव किया पारित

जन भागीदारी समिति के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

बैतूल। शासकीय कन्या महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को आयोजित किया गया।  समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सेवा भारती मातृशक्ति जागरण मंच नर्मदा पुरम विभाग संयोजिका वंदना कुंभारे प्रमुख रूप से मौजूद रही। सर्वप्रथम अतिथि ने मां सरस्वती के छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर समारोह की शुरुआत की। इस दौरान जनभागीदारी समिति अध्यक्ष लतेश पवार ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ से भव्य सम्मान किया। इसके बाद प्राचार्य विद्या चौधरी जनभागीदारी समिति सचिव ने मीनाक्षी दीक्षित, मोना पवार, ममता यादव,

बिंदु पवार, सोनू बोरबन, ऋषिराम सरले, सीता शुक्ला, सीमा मिश्रा, जीबी पाटणकर, प्रवीण ठाकरे,मीना पवार, गीता साहू, बिंदु शेषकर, बून्दों भलावी, मनीष मिसर, ममता राजू पवार,रुचि राघव,प्रिया सिक्केवाल, माला खातरकर, विधायक प्रतिनिधि आशीष महाजन को जनभागीदारी समिति सदस्य के रूप में शपथ दिलाई। समारोह को संबोधित करते हुए जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री पवार ने महाविद्यालय की लाइब्रेरी में छात्राओं को पुस्तके उपलब्ध कराए जाने, कॉलेज के मुख्य द्वार पर ग्लो साइन बोर्ड से कॉलेज का नाम अंकित करवाने, सभी कक्षों पर पट्टीका लगवाने की बात कही। इसके अलावा समारोह के दौरान महाविद्यालय में छात्राओं के लिए नि:शुल्क सेनेटरी पैड बैंक खोले जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जनभागीदारी समिति के पदाधिकारी सहित महाविद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!