मेरी माटी मेरा देश अभियान अंतर्गत प्रभातपट्टन, मुलताई एवं खड़ला में आयोजित हुए कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने प्रभात पट्टन पहुंचकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

RAKESH SONI

मेरी माटी मेरा देश अभियान अंतर्गत प्रभातपट्टन, मुलताई एवं खड़ला में आयोजित हुए कार्यक्रम

जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने प्रभात पट्टन पहुंचकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

बैतूल। मेरी माटी मेरा देश अभियान अंतर्गत बुधवार को जिले के प्रभात पट्टन, मुलताई एवं खड़ला में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार एवं कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने जिले के प्रभातपट्टन में शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं पौध रोपण किया। इस दौरान उन्होंने स्व.रामजी महाजन स्मारक पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवार द्वारा ध्वजारोहण भी किया गया। इस दौरान यहां शिलाफलकम के समक्ष पंच प्रण की प्रतिज्ञा ली गई एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन किया गया। इस दौरान शहीदों के परिवारों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री अक्षत जैन भी मौजूद रहे।

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत मुलताई जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बरई में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवार की उपस्थिति में प्रभात फेरी एवं ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान राष्ट्रगान भी गाया गया एवं वीरों के वंदन के लिए निर्मित शिलाफलक का भी लोकार्पण किया गया। यहां भी पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत जनपद पंचायत बैतूल के ग्राम पंचायत खड़ला में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे, जिला पंचायत सदस्य श्री शैलेंद्र कुंभारे की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने रैली निकाली एवं नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की शपथ ली। इस दौरान ग्रामीणों की उपस्थिति में पुष्कर धरोहर के किनारे 75 पौधे रोपे गए। कार्यक्रमों में सेवानिवृत्त सैनिकों एवं वर्तमान में कार्यरत सुरक्षा बल जवानों का भी सम्मान किया गया।

उल्लेखनीय है कि आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के रूप में मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत 9 से 15 अगस्त के बीच विभिन्न गतिविधियां संचालित होंगी। जिनमें शिलाफलकम (स्मारक) की स्थापना, पंच प्रण की शपथ, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन, राष्ट्रध्वज फहराना तथा राष्ट्रगान का गायन अभियान के प्रमुख घटक हैं। प्रत्येक पंचायत तथा नगरीय निकाय में विद्यमान स्थानीय विद्यालय परिसर में शिलाफलकम (स्मारक) की स्थापना की जाएगी। स्मारक स्थल पर हाथ में दीपक लेकर पंच प्रण की शपथ के बाद व्यक्तियों द्वारा पोर्टल https://yuva.gov.in/meri_maati_mera_desh पर सेल्फी अपलोड की जाएगी। पंच प्रण के अंतर्गत भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व, एकता को सुदृढ़ करने, देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने और नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की शपथ ली जाएगी।

सभी पंचायतों और नगरीय निकायों में लगाए जाएंगे 75 पौधे

वसुधा वंदन के अंतर्गत अमृत सरोवरों अथवा विद्यालयों तथा उपयुक्त सार्वजनिक स्थानों के आसपास 75 पौधे लगाए जाएंगे। वीरों का वंदन के अंतर्गत कर्तव्य पर रहते हुए अपने जीवन का बलिदान देने वाले स्थानीय वीरों, वीरांगनाओं का स्मरण कर स्वतंत्रता सेनानियों, सेवानिवृत्त रक्षा, अर्धसैनिक बल और राज्य पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्र-गान के बाद समारोह का समापन होगा।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!