आदर्श गायत्री विद्या पीठ में हुआ पुरस्कार वितरण ,संरक्षक सदस्य रघुवंशी का किया सम्मान
सारणी। स्थानीय आदर्श गायत्री विद्या पीठ में शालेय वार्षिकोत्सव आयोजन में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए .इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ परिणाम लाने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया तथा शिक्षण समिति के वरिष्ठ संरक्षक सदस्य
श्री मदन सिंह रघुवंशी जी को विगत 4 दशक से अधिक समय से विद्यालय एवं गायत्री प्रज्ञा पीठ में दी गई अविस्मरणीय सेवा के लिए सम्मानित करने के साथ-साथ 12वीं के छात्र छात्राओं को भी भावभीनी विदाई दी गई.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री तिरुपति एरोलू, विशिष्ट अतिथि श्री नागेंद्र निगम मंडल अध्यक्ष श्रीमती इशरत बी वार्ड पार्षद, श्री पंचू खान वरिष्ठ समाजसेवी, श्री विलास लोणारे, श्रीमती रेनू श्रीमती पार्वती कवड़कर, बहन जी, श्रीमती उषा बत्रा, श्रीमती माधुरी रघुवंशी के अलावा शिक्षण समिति के अध्यक्ष जे डी कवड़कर, उपाध्यक्ष श्री मनीष दवंडे,सचिव किशोर सोनी, कोषाध्यक्ष घनश्याम नरवरे, संरक्षक सदस्य सुंदरलाल बत्रा, दीपक मलैया, संदीप आरसे, महेंद्र सिंह सिक्केवाल, प्रीतम सिंह रघुवंशी , अजय कोष्ठि प्राचार्य जी एस ठाकुर, प्रधान पाठक ए एस नगदे, तथा शालेय शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे