एमपीपीएससी पास कर डिप्टी कलेक्टर बनी क्षेत्र की बेटी प्रियंका भलावी का भौरा में हुआ जोरदार स्वागत।

भौरा। नगर में प्रियंका भलावी का हुआ जोरदार स्वागत,पुष्प माला से किया गया अभिवादन, एमपीपीएससी पास कर प्रियंका ने 23 वी रैंक हासिल की
ओर डिप्टी कलेक्टर का पद हासिल किया क्षेत्र के लोगों में कई वर्षों बाद इस क्षेत्र की बेटी द्वारा कड़ी मेहनत से हासिल की गई कामयाबी पर उत्साह दिखाया साथ ही प्रियंका भलावी के भौरा आने पर पुष्प माला और गाजे बाजे के साथ स्वागत किया। बतादें की बरातीलाल कांति उइके भौरा में साथ ही स्मिता राजा धुर्वे के घर पर रुक कर प्रियंका अपनों के साथ खुशी के पल बिताएंगी । साथ ही प्रियंका भलावी से चर्चा में उन्होंने बताया की इस पद को हासिल करने में उन्होंने कड़ी मेहनत की है और अब पद की मर्यादा को रखते हुए में समाज के लिए कार्य करना चाहती हूं। इस कार्यक्रम में बराती लाल उइके, श्रीमती कांति उईके, राजा धुर्वे, स्मिता धुर्वे,सुनील धुर्वे मोहन उइके, सीमा उईके, ज्योति भलावी,हेमंत चौरसिया ,मनसा, पूर्व सरपंच भागवती तुमराम सिद्धिक कुरेसी,फिरोज,मोंटी,गंगाराम मर्सकोले, तातू पटेल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।