प्रधानमंत्री श्री मोदी ने नई दिल्ली में किया ‘आदि महोत्सव’ का उद्घाटन ।

RAKESH SONI

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने नई दिल्ली में किया ‘आदि महोत्सव’ का उद्घाटन ।

 छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ‘आदि महोत्सव’ में छिंदवाड़ा जिले के श्रीअन्न (मिलेट्स) उत्पादों का अवलोकन कर इन उत्पादों की सराहना की

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में आज ‘आदि महोत्सव’ का उद्घाटन किया । जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधीन भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास महासंघ लिमिटेड (ट्राइफेड) की वार्षिक पहल के अंतर्गत आयोजित यह 11 दिवसीय मेला आगामी 27 फरवरी तक चलेगा जिसमें 28 राज्यों के लगभग 1000 आदिवासी कारीगर और कलाकार सहभागिता करेंगे । इस उद्घाटन महोत्सव में नाबार्ड के सहयोग से मध्यप्रदेश विज्ञान सभा द्वारा जिले के आदिवासी विकासखंड तामिया में गठित 5 एफ़पीओ के बी.ओ.डी.और सी.ई.ओ.ने भी सहभागिता की । प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा जिले के श्रीअन्न (मिलेट्स) उत्पादों का अवलोकन कर इन उत्पादों की सराहना की गई । प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी नेता बिरसा मुंडा को श्रध्दांजलि भी दी । इस अवसर पर केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री श्री अर्जुन मुंडा साथ में थे । उल्लेखनीय है कि आदि महोत्सव जनजातीय संस्कृति, शिल्प, खान-पान, वाणिज्य और पारंपरिक कला का उत्सव मनाने वाला कार्यक्रम है।

उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम ग्राउंड के इंडिया गेट के सामने न्यू दिल्ली में ट्राईफेड द्वारा आयोजित प्रदर्शनी सह बिक्री मेले में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी विकासखंड तामिया में गठित 5 एफपीओ पातालकोट फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, तामिया फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, कुटकी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, सतधारा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड और फलम प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के 11 श्रीअन्न उत्पादों में से कुटकी चावल आटा, कोदो चावल आटा, सवा चावल आटा, मिलेट रस्क, मिलेट मल्टी ग्रैन आटा, मिलेट बार, मिलेट कूकीस का अवलोकन किया और इन उत्पादों की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आदिवासी विकासखंड तामिया के पातालकोट क्षेत्र के ग्राम कारेआम के कृषक श्री राकेश पचलिया, ग्राम हर्षदिवारी के श्री मंजूलाल अमोड़िया और ग्राम अलीवाड़ा के श्री गुरूदयाल धर्वे से चर्चा की और मिलेट उत्पादित व्यंजनों के बारे में जानकारी प्राप्त की ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!