शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में आयोजित एप्रेंटिस एवं रोजगार मेले में 71 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन
बैतुल। शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बैतूल में 16 फरवरी को ट्राइडेंट लिमिटेड बुदनी कंपनी द्वारा एप्रेंटिस एवं रोजगार मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य श्री रेवाशंकर पंडाग्रे, ट्राइडेंट लिमिटेड बुदनी के प्रतिनिधि श्री राज मेहरा सहित अभ्यर्थी एवं प्रशिक्षण अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य श्री रेवाशंकर पण्डाग्रे ने रोजगार मेले और ट्राइडेंट कंपनी द्वारा दिए जा रहे जॉब की संभावनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि यदि जॉब करना है तो हमें घर पर ही रहने की मानसिकता बदलनी होगी और जॉब की संभावना तलाशने के लिए जिले के बाहर भी निकलना होगा। कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा कंपनी में अप्रेंटिस और रोजगार प्राप्त करने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया और अभ्यर्थियों के शंकाओं और प्रश्नों का विस्तार से समाधान किया। रोजगार मेले में कुल 137 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीयन कराया था, जिसमें से 71 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन हुआ है। कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्लेसमेंट ऑफिसर श्री विवेक दायमा द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती पुष्पा नागले, श्रीमती विनिता पाटील, श्री रामनारायण गंगारे एवं संस्था के उद्यमिता अधिकारी श्री सचिन सरले मौजूद रहे।