संत फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल का गौरव :-सक्षम महाले l
सारनी। सपने वो नहीं है ,जो हम नींद में देखते हैं बल्कि सपने वह होते हैं, जो हमें सोने नहीं देते ।इस तथ्य को साकार किया है संत फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नन्हें छात्र सक्षम महाले पिता राजेश महाले ने गुप्ता ग्राउंड में चल रही अंडर 13 जेएल वर्मा मेमोरियल ट्रॉफी का पहला मैच नर्मदा पुरम और बैतूल के बीच खेला गया इस मैच में सक्षम ने चार विकेट लिए दूसरा मैच हरदा और बैतूल के बीच खेला गया इस मैच में सक्षम ने 7 विकेट लिए दोनों पारी को मिलाकर सक्षम ने 11 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच बने । IFCA अकादमी में 2 वर्ष से सक्षम प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।बच्चे के शानदार प्रदर्शन के लिए तैराकी संघ के अध्यक्ष मिश्रा जी और श्री कपिल फौजदार जी ने सक्षम महाले को सम्मानित किया ।सक्षम के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखकर पूरे संत फ्रांसिस परिवार ने सक्षम को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है ।