राष्ट्रपति ने किया आयुष्मान भव: अभियान का वर्चुअल शुभारंभ

RAKESH SONI

राष्ट्रपति ने किया आयुष्मान भव: अभियान का वर्चुअल शुभारंभ

बैतूल। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा बुधवार को आयुष्मान भव: अभियान का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। अभियान के अंतर्गत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है, जिसमें जनसमुदाय को विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्रदान की जाना, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, अंगदान महादान, आयुष्मान आपके द्वार एवं आयुष्मान मेले, आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाना है। इस अवसर पर अंगदान महादान हेतु प्रतिज्ञा ली गई एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक बारंगा द्वारा निक्षय मित्रों को सम्मानित किया गया।
कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित इस वर्चुअल प्रसारण शुभारंभ कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक बारंगा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अरविन्द कुमार भट्ट, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ मनोज हुरमाड़े, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जगदीश घोरे, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ आनंद मालवीय, रेडक्रास सोसायटी अध्यक्ष डॉ जयसिंहपुरे, डीपीएम डॉ विनोद शाक्य, सुभ्रदा हॉस्पिटल संचालक डॉ विनय सिंह चौहान, श्री गौतम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिमजाति कल्याण विभाग श्री विशाल भोपले, जिला उप मीडिया अधिकारी श्री महेशराम गुबरेले, डीसीएम श्री कमलेश मसीह, प्रभारी परिवार कल्याण श्री भगतसिंह उइके, सीपीएससी सलाहकार रेजीना जेम्स, गणमान्य नागरिक, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, नर्सिंग होम की छात्राएं एवं आमजन उपस्थित रहे।
आयुष्मान भव: अभियान के शुभारंभ पर निक्षय मित्रों को किया सम्मान
आयुष्मान भव: अभियान के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हसंराज धुर्वे एवं सीएमएचओ डॉ.अशोक बारंगा द्वारा टीबी निक्षय मित्रों को श्रीफल, शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित निक्षय मित्रों में सीएमएचओ डॉ अशोक बांरगा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.जगदीश घोरे, डॉ. आनंद मालवीय, डॉ.विनय सिंह चौहान, डॉ.प्रियंश पात्रीकर, श्री प्रवीण मगरदे, श्री अरूण वाघमारे, श्री रामचन्द्र धोटे को सम्मानित किया गया। जिला क्षय अधिकारी डॉ.आनंद मालवीय ने बताया कि टीबी कार्यक्रम के अंतर्गत निक्षय मित्र योजना में 100 निक्षय मित्र बनाए है जो कि टीबी मारीजों को फुड बास्केट लगातार 6 माह तक प्रदान करते हैं। जिसमें पौष्टिक आहार उपलब्ध होता है। जो मरीजों के लिये दवाओं के साथ अच्छे पौषण की भूमिका निभाता है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!