मध्य प्रदेश कर्मकार कल्याण मंडल अध्यक्ष का किया स्वागत एवं सौंपा ज्ञापन।

बैतूल। बीते बुधवार सर्किट हाउस नर्मदापुरम में पधारे मध्यप्रदेश कर्मकार कल्याण एवं भवन संनिर्माण मण्डल अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री हेमंत तिवारी का जिले के दो दर्जन से अधिक संगठनों के सैकड़ों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया एवं ज्ञापन सौंपा। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा श्री भारत माता का पुष्पहार से वंदन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता तथा सतरस्ता काली मंदिर कमेटी अध्यक्ष श्री प्रकाश शिवहरे एवं भारतीय मजदूर संघ की ओर से विभाग प्रमुख श्री राजेश मंसोरिया जी द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पहार तथा शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी संघ ने मां नर्मदा जी के मोमेंटो से सम्मान किया। तत्पश्चात वहा उपस्थित विभिन्न संगठनों के पदाधिरियो ने बारी बारी से श्री तिवारी का फूलमालाओं से स्वागत कर अपनी प्रमुख मांगो का ज्ञापन उनके हाथों में सौंपा। उसके बाद विभाग प्रमुख श्री राजेश मंसोरिया द्वारा मुख्य अतिथि के विषय में संक्षिप्त परिचय प्रदान कर मंडल की कार्यशैली तथा उसकी योजनाओं से कैसे लाभांवित हुआ जाएं इसकी जानकारी प्रदान की। मण्डल अध्यक्ष महोदय ने उपस्थित सभी संगठनो द्वारा किए गए स्वागत सम्मान से भाव विभोर होकर सबका धन्यवाद प्रेषित किया। साथ ही उन्होंने अपने उदबोधन में अवगत कराया कि सभी संगठनों की मांगो के विषय में दिए गए ज्ञापनों के आधार पर शासन गंभीरता से विचार करता है तथा उनके त्वरित निराकरण की कार्यवाही भी करता है। श्री तिवारी जी ने कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में लाभांवित हुए बच्चो के विषय में जानकारी दी साथ ही सबको आश्वासन दिलाया कि वे सबके हितों की बात मुख्यमंत्री जी के सामने अवश्य रखेंगे। इन सबके बीच वर्ष 2015 से लंबित रेत खदान मजदूरो की मांगो की बात प्रमुखता से उठाई गई एवं अनुरोध किया गया कि उनकी लंबित मांगों का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए इसके अलावा अंशकालीन श्रमिकों की समस्याओं का भी शीघ्र निराकरण किए जाने की भी मांग की गई। उक्त कार्यक्रम में बी एम एस के संभाग एवं जिले के पदाधिकारी, राज्य कर्मचारी संघ, बिजली कर्मचारी महासंघ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महासंघ, प्रतिभूति कागज कारखाना, आयुध निर्माणी इटारसी, वरिष्ठ नागरिक परिसंघ, सेवा निवृत्त अधिकारी/कर्मचारी संघ, राजस्व कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ , मध्यप्रदेश फार्मासिस्ट एसोसिएशन, सोशल ऑडिट वेलफेयर एसोसिएशन, वनवासी कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ, अंशकालीन श्रमिक मजदूर संघ कृषि उपज मंडी संघ एवं अन्य संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में जिलामंत्री शशांक माने द्वारा मुख्य अतिथि एवं वहा उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।