लार्ड बेडेन पावेल के जन्मदिवस पर वृद्धाश्रम में खाद्य सामग्री भेंट की
केंद्रीय विद्यालय आमला के स्काउट गाइड की प्रेरणादायी पहल
आमला। आमला के केंद्रीय विद्यालय एयरफोर्स एक नई पहल शुरू की केंद्रीय विद्यालय एयरफोर्स द्वारा
माँतोश्री वृद्धाश्रम में किया गया दान “
स्काउट गाइड के संस्थापक लॉर्ड बेडेन पावेल का जन्म दिवस 22 फरवरी 2023 को विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी अपनी स्वेच्छा से अनाज व किराना एकत्रित किया गया , जिसे प्राचार्य श्री राजकुमार विश्वकर्मा जी के मार्गदर्शन में बैतूल स्थित मातोश्री वृद्धाश्रम में दान किया गया । इस मौके पर गाइड कैप्टन शिक्षिका कृष्णा खातरकर , स्काउट मास्टर शिक्षक रुपेश चौधरी , प्रधान पाठिका रेखा पठारिया , एवम् तनुश्री सरकार , व सुनील कुमार श्रीवास्तव , स्काउट अभिषेक बिहारे और दीप निरापुरे उपस्थित थे । बच्चो द्वारा दान की गई सामग्री को पाकर वृद्धजन अत्यंत हर्षित हुए और स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को आशीर्वाद स्वरुप मंगलकमनाए प्रेषित की गई।