वनवासी लीलाओं’ की प्रस्तुतियां 27 अक्टूबर से

RAKESH SONI

वनवासी लीलाओं’ की प्रस्तुतियां 27 अक्टूबर से

बैतुल। मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा तैयार रामकथा साहित्य में वर्णित वनवासी चरितों पर आधारित ‘वनवासी लीलाओं’ क्रमश: भक्तिमती शबरी और निषादराज गुह्य की प्रस्तुतियां जिला प्रशासन के सहयोग से प्रदेश के 89 जनजातीय ब्लॉकों में होंगी। इस क्रम में जिला प्रशासन-बैतूल के सहयोग से दो दिवसीय वनवासी लीलाओं की प्रस्तुतियां आयोजित की जा रही हैं। प्रस्तुतियों की श्रृंखला में 27 अक्टूबर, 2022 सायं 07.00 बजे शासकीय उत्कृष्ट बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भैंसदेही (बैतूल) में सुश्री अंजली शुक्ला (छतरपुर) द्वारा भक्तिमति शबरी और 28 अक्टूबर को श्री संदीप श्रीवास्तव (टीकमगढ़) द्वारा वनवासी लीला निषादराज गुह्य की प्रस्तुति दी जायेगी। प्रस्तुति अंतर्गत 28-29 अक्टूबर को खेल परिसर,भीमपुर (बैतूल ), 29-30 अक्टूबर को तपश्री मैदान (स्टेडियम), चिचोली जिला बैतूल विकासखंड़ में भी इन दोनों ही वनवासी लीलाओं की प्रस्तुतियां दी जायेंगी। इन दोनों ही प्रस्तुति का आलेख श्री योगेश त्रिपाठी एवं संगीत संयोजन श्री मिलिन्द त्रिवेदी द्वारा किया गया है। यह दो दिवसीय कार्यक्रम प्रतिदिन सायं 7.30 बजे से आयोजित किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!