सतपुडा छठ घाट डेम की तैयारी हुई पूरी,थाना प्रभारी अरविंद कुमरे एवं भोजपुरी एकता मंच के पदाधिकारियों ने लिया जायजा

RAKESH SONI

सतपुडा छठ घाट डेम की तैयारी हुई पूरी,थाना प्रभारी अरविंद कुमरे एवं भोजपुरी एकता मंच के पदाधिकारियों ने लिया जायजा

आज से आयोजित होंगे सांस्कृतिक गीत,झांकियां एवं आतिशबाजी का कार्यक्रम

सारनी। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत 17 नवम्बर से नहाय खाय के साथ शुरू हो गयी है। जबकि में 18 नवंबर को खरना,19 नवंबर को डूबते सूर्य को अर्ध्य तथा 20 नवंबर को उगते सूर्य को अर्ध्य अर्पित करने साथ व्रतधारियों का 36 घण्टे का निर्जल उपवास सम्पन्न होगा। सम्पूर्ण भारत में निवासरत भोजपुरी समाज के लोगों द्वारा यह आस्था के साथ यह पर्व मनाया जाता है।

छठ पूजा घाट स्थल का सारनी थाना प्रभारी अरविंद कुमरे,नगर पालिका उपाध्यक्ष जगदीश पवार,पीआईसी सदस्य गणेश महस्की,पार्षद योगेश बरडे एवं भोजपुरी एकता मंच के ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह,कमलेश सिहं,ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद सिहं,विक्की सिहं, लक्ष्मण साहू,जीपी सिहं,छविनाथ भारव्दाज,धर्मेंद्र राय सहित अन्य पदाधिकारियों उपस्थिति में निरीक्षण किया। इसी तारतम्य में सारनी, पाथाखेड़ा एवं शोभापुर क्षेत्र में निवासरत समाज के लोगो द्वारा सतपुड़ा डैम सारनी, नांदिया घाट एवं शिवमन्दिर पाथाखेड़ा आदि स्थानों पर छठ मैया की पूजा की जाती है। जिसके लिये नगर पालिका परिषद सारनी,पुलिस प्रशासन एवं मत्स्य विभाग, चिकित्सा विभाग द्वारा श्रद्धालुओं के लिए समुचित इंतजाम किया गया हैं। इस अवसर पर भोजपुरी एकता मंच के द्वारा छठ घाट पर जबलपुर के कलाकारों द्वारा देवी जागरण,आकर्षक झांकी एवं शानदार आतिशबाजी का आयोजन किया है। और श्रद्धालुओं को निःशुल्क जल एवं चाय का भी वितरण किया जायेगा है। वही इस वर्ष मां वैष्णो देवी जागरण ग्रुप जबलपुर द्वारा झांकी एवं आर्केस्ट्रा ग्रुप द्वारा जागरण एवं छ्ठी गीतो का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। जिसमें सविता मिश्रा सिंगर जबलपुर,ममता सत्यापित सिवनी,असित विश्वास,सुनील सिहं द्वारा जागरण का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रम में झांकियां जबलपुर के कलाकार मनीष कोरी द्वारा अभिनय किया जाएगा। भोजपुरी एकता मंच के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह, रंजीत सिह,लक्ष्मण साहू,,जीपी सिहं,प्रमोद सिहं,छविनाथ भारव्दाज ने बताया की 19 नवंबर को सांय तीन बजे भोजपुरी गीतो का संगीतमय छठी गीत व जबलपुर की झाकी की शानदार प्रस्तुति दी जायेगी। एवं 20 नवंबर की सुबह तीन बजे से रंगारंग कार्यक्रम के साथ शानदार आतिशबाजी कार्यक्रम रखा गया है। वही भोजपुरी एकता मंच के सदस्य ने शिवमंदिर पाथाखेड़ा,सतपुड़ा डैम सारनी का निरीक्षण किया। जहाँ पर शिव मंदिर में तालाब का मरम्मत,साफ सफाई एवं टैंकरों से पानी भरने का कार्य युद्ध स्तर पर चालू कर दिया गया है। भोजपुरी एकता मंच ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में सतपुड़ा डैम घाट सारनी पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद उठाने एवं छठ मैया के पूजन में सहभागी बनने का आग्रह किया है। जिसमें भोजपुरी एकता मंच के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी अरविंद कुमरे को बताया कि पिछले कई वर्षों से एवं विश्वास का महापर्व आस्था एवं विश्वास का महापर्व छठ धूमधाम से सारनी डेम मनाया जाता है। थाना प्रभारी अरविंद कुमारे ने कहा कि वाहन पार्किंग को लेकर जगह को चिन्हित किया गया है। ताकि आने जाने वाले लोगों को किसी तरह की समस्या ना हो। इसलिये पिछले वर्ष जहां चार पहिया वाहन के पार्किंग की व्यवस्था की गई थी इस वर्ष भी वही पार्किंग की जाएगी। इस अवसर पर मिंटू राय,सुभाष चौरसिया,विक्रम सिंह,बाबू सिंह मुकेश यादव,हरेंद्र भारती,दिलीप झोड़,शिवा गुप्ता,आईपी सिहं,सनी गुप्ता, सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!