उपचुनाव की तैयारियां शुरू, 07 ग्राम पंचायतों में होगा चुनाव

RAKESH SONI

उपचुनाव की तैयारियां शुरू, 07 ग्राम पंचायतों में होगा चुनाव

 संवाददाता / दुर्गेश डहेरिया

जुन्नारदेव। विकासखंड की सात ग्राम पंचायतों के वार्डों में पुनः निर्वाचन किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत जुन्नारदेव की 7 ग्राम पंचायतों में उपचुनाव होना है। यहां पूर्व में चुनाव हुए थे लेकिन कुछ वार्डो से एक प्रत्याशी दो स्थानों से निर्वाचित होने पर इस्तिफा देने के चलते वार्ड पंच पद रिक्त होने के कारण उप निर्वाचन कराया जाएगा दिनांक 0 5 जनवरी 2023 की सुबह 7:00 से दोपहर 3:00 के बीच मतदान दल पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा के साथ चुनाव सम्पन्न होगा।

इन गांवों में होगा उप चुनाव 

बिछुआ खुर्द,केकड़ा नीमढाना,तोरनवाडी, डुंगरिया,चिकटबर्री, बिलावर कला, बेलखेड़ी

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!