प्रीति कुमारे ने प्रदेश की प्रवीण सूची में प्राप्त किया दसवां स्थान
लुभांशी बेले रही जिले की प्रवीण सूची में द्वितीय स्थान पर
![](https://i0.wp.com/satpudakiaawaz.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230525-WA0191.jpg?resize=300%2C199&ssl=1)
मुलताई। कक्षा दसवीं के आए बोर्ड परीक्षा परिणामों में मुलताई नगर की दो छात्राओं ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है सीएम राइज स्कूल की छात्रा प्रीति कुमरे ने दसवीं बोर्ड परीक्षा के कुल 500 अंको में से 485 अंक प्राप्त कर प्रदेश की प्रवीण सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया। वही गुरुकुल विद्या मंदिर की छात्रा कुमारी लुभांशी बेले ने 500 में से 480 अंक प्राप्त कर जिले की प्रवीण सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है । दसवीं बोर्ड परीक्षा में अपनी प्रतिभा से जिले का गौरव बढ़ाने वाली दोनों ही छात्रा में एक समानता है। दोनों ही बहुत ही गरीब परिवार से आती हैं। छात्रा प्रीति कुमरे के पिता नगर पालिका में तृतीय श्रेणी कर्मचारी थे जिनकी 8 फरवरी को बीमारी के चलते मौत हो गई थी और 1 मार्च से बोर्ड परीक्षा प्रारंभ हुई प्रीति कहती है मैं अपने पिता के सपनों को पूरा करना चाहती हूं वह चाहते थे पढ़ लिखकर अधिकारी बनु पिता मौत के सदमे के बावजूद प्रीति ने अपना नाम प्रदेश की प्रवीण सूची में दर्ज कराया। लुभांशी बेले भी गरीब परिवार से आती है जिनके पिता एक छोटी सी किराना दुकान संचालित करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं लुभांशी ने भी अपने पिता के आंखों के सपनों को परवान चढ़ाया है।
प्रीति कुमरे ने रचा इतिहास प्रदेश मे प्राप्त किया दसवां स्थान
मुलताई- सीएम राइज स्कूल मुलताई की कक्षा दसवीं की छात्रा प्रीति गुलाब सिंह कुमरे माता मनोरमा कुमरे ने कक्षा दसवीं में 500 में से 485 अंक प्राप्त कर प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया है। प्रीति कुमरे को साइंस में 100 में से 100 अंक प्राप्त हुए प्रीति आईएएस अफसर बनना चाहती है। प्रति एक साधारण से गरीब परिवार की लड़की है