Pre- examination-jnvst test: प्री परीक्षा जेएनवीएसटी परीक्षण का आयोजन हुआ सफल ,पहली बार पहुंचे 15 गावों के 5वी कक्षा के 67 अभ्यर्थी।

RAKESH SONI

प्री परीक्षा जेएनवीएसटी परीक्षण का आयोजन हुआ सफल ,पहली बार पहुंचे 15 गावों के 5वी कक्षा के 67 अभ्यर्थी।

घोड़ाडोंगरी। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का प्री परीक्षा परीक्षण में 15 से अधिक गांव के 67+बालक बालिकाओं ने
भाग लिया ।जिसमें घोड़ा डोंगरी विकासखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के जैसे पिपरी, घुग्घी, धाड़गांव,पिपरीढाना , बाज़ारढाना,

बेड़ीढाना, फूलगोहन,कन्हावाड़ी, सालीढाना खकरा कोयलारी, शीताखेड़ा,चोरपानडरा, पांड्रा और ओझाढाना, मेहकार मयावनी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय और अन्य आशासकीय विद्यालयों अंग्रेज़ी विद्यालय के बालक बालिका ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा प्री टेस्ट पेपर दिया।

विभिन्न आवासीय विद्यालयों के मार्गदर्शन और प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर जो एक माह चलेगा हेमंत साहू ने बताया की जो बालक बालिकाएं जिन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, श्रमोदय प्रवेश परीक्षा, ज्ञानोदय प्रवेश परीक्षा और अति विशिष्ट विद्यालय प्रवेश परीक्षा( गुरुकुलम एकलव्य कन्या परिसर) हेतु आवेदन किया है।
वे सभी कल दिनांक 01 जनवरी 2024 को होने वाले
विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण में शामिल हो सकते हैं।
यह निशुल्क प्रशिक्षण मार्गदर्शन कार्यक्रम है।

समय: प्रातः 08बजे से 11: 30बजे तक
स्थान:बालक प्राथमिक शाला भवन,
शहीद स्मारक के पास,
घोड़ाडोंगरी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!