निष्ठा ,वफादारी ,समर्पण एवं कार्य को मिला सम्मान प्रवीण सोनी बने सोशल मीडिया के मंडल संयोजक।

सारणी:- भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया के बैतूल जिला संयोजक जीवन बुवाडे ने सभी मंडलो के संयोजक एवं सहसंयोजको की घोषणा की है जिसमे सारनी नगर के लोकप्रिय कर्मठ जुझारू कार्यकर्ता प्रवीण सोनी को सोशल मीडिया का सारनी मंडल संयोजक बनाया गया है सोनी की नियुक्ति होने पर सभी कार्यकर्ताओं में हर्षोल्लास का माहौल है प्रवीण सोनी लगातार बूथ अध्यक्ष कार्यसमिति के सदस्य के पद से आज सोशल मीडिया के मंडल संयोजक के अहम पद तक अपनी मेहनत, पार्टी के प्रति समर्पण पार्टी के प्रति निष्ठा एवं इमानदारी से कार्य करने का ही परिणाम है प्रवीण सोनी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ही ,एक ऐसी पार्टी है, जहां पर कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलता है मैं मंडल का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व ने मेरे काम को देखते हुए ,पार्टी के प्रति मेरी समर्पण भावनाओं को देखते हुए ,आज मुझे सोशल मीडिया के सारनी मंडल संयोजक के पद पर प्रतिस्थापित कर मुझे बहुत सम्मान एवं आशीर्वाद प्रदान किया मैं भारतीय जनता पार्टी के जिले के प्रभारी सुजीत जैन ,जिले के अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ,भारतीय जनता पार्टी के जिले के नेता हेमंत खंडेलवाल ,लोकप्रिय सांसद दुर्गादास उईके ,आमला सारनी के लोकप्रिय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे भाजपा सोशल मीडिया के जिला संयोजक जीवन बुवाडे सारणी मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम का आभार व्यक्त करता हूं मैं अपने वरिष्ठ नेतृत्व को आश्वासित करता हूं ,कि मैं सदैव एक अच्छा कार्यकर्ता बनकर पार्टी के प्रति सत्य निष्ठा के साथ कार्य करता रहूंगा।