प्रमोद अग्रवाल, रक्षा अग्रवाल एवं सजल गर्ग बने अध्यक्ष
म.प्र. अग्रवाल महासभा ने की महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ
बैतूल। म.प्र. अग्रवाल महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष बीपी गोयल ने समाज को संगठित करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर भी नियुक्ति की है।म.प्र.अग्रवाल महासभा के प्रदेश महामंत्री संजय मेडतिया गोयल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष की अनुशंसा पर समाजसेवी प्रमोद अग्रवाल को जिला अग्रवाल महासभा का अध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह से महिला महासभा की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सविता अग्रवाल की अनुशंसा पर श्रीमती रक्षा शैलेष अग्रवाल को बैतूल अग्रवाल महिला महासभा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसके अलावा अग्रवाल समाज के युवाओं को सक्रिय करने के उद्देश्य से युवा महासभा के प्रदेशाध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल की अनुशंसा पर युवा अधिवक्ता सजल प्रशांत गर्ग को म.प्र. अग्रवाल युवा महासभा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। अग्रवाल समाज बैतूल एवं अग्रवाल समाज घोड़ाडोंगरी के सदस्यों ने इन तीनों नियुक्ति पर बधाई दी है।