पाथाखेड़ा क्षेत्र की प्रगति असाटी बनी सिविल जज।
अपने नाना स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, एडवोकेट डॉ कृष्णा मोदी को मानती आई है प्रेरणास्रोत।

सारनी । वेकोली पाथाखेड़ा क्षेत्र की प्रगति असाटी ने मध्य प्रदेश सिविल जज की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। प्रगति को तीन बार सिविल जज की परीक्षा में असफलता मिली, लेकिन वे इससे निराश नहीं हुईं और लगातार प्रयास करती रहीं। उन्होंने चौथी बार फिर प्रयास किया । कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से 29 वर्षीय प्रगति असाटी ने अपने सपने को आखिरकार पूरा कर ही लिया। भर्ती परीक्षा पास कर प्रगति जज बन गई हैं। प्रगति ने देहरादून (उत्तराखंड) से कानून से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है। प्रगति असाटी के पिता मोहनलाल असाटी ने अपनी खुशी व्यक्त की।
प्रगति ने कहा, मैंने अपने चौथे प्रयास में सिविल जज क्लास- II की परीक्षा पास की है। मेरे पास अपनी खुशी व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। मेरे नाना 93 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, एडवोकेट डॉ कृष्णा मोदी जी मेरे प्रेणास्त्रोत रहे है उन्होंने हमेशा मुझे प्रोत्साहन दिया है। प्रगति का मानना है कि जीवन में सफल होने के लिए लक्ष्य जरूरी है। इच्छाशक्ति पर निर्भर करता है कि हम अपने लक्ष्य के प्रति कितने संवेदनशील हैं। गांव में पैदा होने का मतलब यह नहीं कि केवल किसानी और मजदूरी में ही भविष्य है। हर क्षेत्र में रास्ते खुले हैं, संकल्प के साथ बढ़ें कामयाबी मिलेगी। उन्होंने ने कहा कि न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति के बाद वे यह सुनिश्चित करेंगी कि न्यायालय में आने वाले हर व्यक्ति को न्याय मिले।