इटारसी रोड पर शुरू हुआ प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र आमजन को उपलब्ध हो सकेंगी किफायती दरों पर दवाइयां
बैतुल। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने सोमवार कोबैतूल नगर के इटारसी रोड पर प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी, जन औषधि केंद्र की संचालक श्रीमती नेहा सरसोदे सहित नागरिकगण उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बैंस ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र खोलने के पीछे सरकार का उद्देश्य आमजन को रियायती दर पर दवाइयां उपलब्ध कराना है। इस केन्द्र से जिले के नागरिकों को उचित मूल्य पर दवाइयां मिलने की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.के. तिवारी ने बताया कि जन औषधि केन्द्रों पर किफायती दर पर जैनेरिक दवाइयां मिलती हैं, जिनका बाजार की अपेक्षा काफी कम दाम होता है।