कनिष्ठ और सहायक अभियंता के पदोन्नत होने पर पॉवर इंजीनियर्स ने मनाई खुशियां

RAKESH SONI

कनिष्ठ और सहायक अभियंता के पदोन्नत होने पर पॉवर इंजीनियर्स ने मनाई खुशियां

सारनी। मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी मुख्यालय शक्ति भवन जबलपुर द्वारा कनिष्ठ और सहायक अभियंताओं को पदोन्नत किया गया है। कंपनी द्वारा पदोन्नत आदेश जारी करते ही अभियंताओं में जश्न का माहौल है। दरअसल पावर इंजीनियर एंड इंप्लाइज एसोसिएशन 5 साल से लगातार पदोन्नति की मांग कर रहे थे। लेकिन कंपनी द्वारा काफी देरी से आदेश जारी किए गए हैं। पावर जनरेटिंग कंपनी ने 106 कनिष्ठ अभियंताओं को सहायक अभियंता उत्पादन का चालू प्रभार सौंपा है। पदोन्नत होने पर पावर इंजीनियर्स एंड एंप्लाइज एसोसिएशन द्वारा पावर हाउस के गेट नंब8र 7 के सामने आतिशबाजी कर जश्न मनाया और अभियंताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। एसोसिएशन के प्रदेश प्रचार सचिव सुनील सरियाम ने कहा एसोसिएशन ने पीएवन और पीए-टू के पदोन्नति की भी मांग की है। उन्होंने कहा एसोसिएशन ने काफी संघर्ष किया है। इसके बाद ही कंपनी ने चालू प्रभार सौंपा गया है। एसोसिएशन के प्रदेश प्रचार सचिव सुनील सरियाम ने बताया पावर इंजीनियर के पदाधिकारियों ने इस खुशी में मुख्य अभियंता को भी शामिल कर उन्हें मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!