पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन ने मांगों को लेकर किया आंदोलन का शंखनाद

RAKESH SONI

पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन ने मांगों को लेकर किया आंदोलन का शंखनाद

पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन (PEEA) की विभिन्न लंबित , मांगों को लेकर दिनाँक 14.11.22 सतपुड़ा ताप विद्युत गृह, सारणी में बैठक संपन्न।

सारणी। दिनाँक 14.11.22 को सायं 7 बजे पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन की बैठक सतपुड़ा ताप विद्युत गृह, सारणी में संपन्न हुई, बैठक में संगठन के विभिन्न लंबित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को संगठन की दिनाँक 01.11.22 को संपन्न हुई केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक की कार्यवाही विवरण से अवगत कराया गया। अधिकारियों कर्मचारियों के लंबित मुद्दों को लेकर संगठन के आगामी आंदोलन की रुपरेखा का विस्तृत चरणवार कार्यक्रम शीघ्र जारी किया जाएगा। बैठक में संगठन के अध्यक्ष श्री कुलदीप गुर्जर,महासचिव श्री अजय कुमार मिश्रा, प्रदेश प्रचार सचिव श्री सुनील सरियाम, क्षेत्रीय सचिव सारणी श्री जगदीश साहू, वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री नवनीत गुप्ता जी, मेडीकल आफिसर सारणी श्री रघुवंशी जी, सहायक अभियंता श्री विवेक कोसे जी क्षेत्रीय सदस्य पदाधिकारी श्री अमन पटेल, श्री सतीश बघेल, श्री आशीष, पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन के केंद्रीय एवं क्षेत्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!