पुलिस थाना सारनी को मिली बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस
थानांतर्गत होने वाली दुर्घटनाओं में घायल लोगों की बचाई जा सकेगी जान
क्षेत्र की जनता को था 10 सालों से इंतजार

सारणी। सड़क दुर्घटना के बाद समय पर इलाज नहीं मिलने से बढ़ रहे मौत के आंकड़ों को गंभीरता से लेकर मध्यप्रदेश शासन गृह व स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध कराई जा रही है। इस एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार की वह सभी आपातकालीन सुविधा उपलब्ध है। जिसकी दुर्घटना में घायल मरीज को आवश्यकता होती हैं। रविवार को थाना सारनी में टीआई रत्नाकर हिंग्वे, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम, 108 के चिकित्सक राजेश बिंझाड़े, अरविंद सिंह, रामेश्वर सिंह, देवेंद्र प्रजापति, पूनम तिवारी,शैलेन्द्र सिंह, रेवा शंकर मगरदे द्वारा फीता काटकर बेसिक लाइफ सपोर्ट 108 एंबुलेंस का शुभारंभ किया गया। चिकित्सक राजेश बिंझाड़े ने बताया एम्बुलेंस में मेडिसिन, भाप मशीन, पोर्टेबल वेंटिलेटर, सक्शन मशीन, ऑक्सीजन, 3 अलग-अलग स्ट्रेचर के अलावा अन्य आधुनिक चिकित्सा समाग्री उपलब्ध है। राजेश बिंझाड़े ने बताया कि वर्षों से लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की मांग चल रही थी, जो आज पूरी हुई है। उन्होंने कहा दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति को इस एम्बुलेंस में ही प्राथमिक इलाज देते हुए नजदीकी सरकारी व निजी अस्पताल ले जाया जा सकता है। ताकि और भी बेहतर इलाज घायलों को मिल सके। अच्छी बात यह है कि इस एम्बुलेन्स में हमेशा ही ड्राइवर के अलावा एक चिकित्सक मौजूद रहेंगा वही। इस एंबुलेंस में टोटल 6 लोगों का स्टाफ रहेगा। टीआई रत्नाकर हिंग्वे ने कहा बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की आवश्यकता कई सालों से महसूस की जा रही थी। अब एम्बुलेंस मिली है। निश्चित ही इसका लाभ थाना क्षेत्र में होने वाली। दुर्घटनाओं में घायल लोगों को मिलेगा।