पुलिस ने पकड़ी 55 किलो कीमत लगभग 50 लाख चांदी के आर्नामेंट्स।

RAKESH SONI

पुलिस ने पकड़ी 55 किलो कीमत लगभग 50 लाख चांदी के आर्नामेंट्स।

बैतूल। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा के साथ ही पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है , निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में 9 इंटरेस्टेड चेक पोस्ट तथा 6 अंतर जिलास्तरीय चेक पोस्ट तथा 22 SST एवं 20 FST की टीमों द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 12.10.2023 को खम्बारा नाका पर f s t टीम प्रभारी अनिल डाबर के साथ एसडीओपी मुलताई एसपी सिंह द्वारा फोर्स के साथ चेकिंग की जा रही थी , इसी दौरान नागपुर तरफ से RJ-45-CH-8757 वेन्यू सफेद रंग की गाड़ी को चेक करने पर गाड़ी में लगभग 55 किलो चांदी के आर्नामेंट्स जिनकी कीमत लगभग 50 लाख गाड़ी में मिले l मलिक का नाम पता पूछने पर महेंद्र सिंह पिता राम सिंह राजपूत उमर 39 साल निवासी श्याम वाटिका बिंदायका जयपुर राजस्थान का होना बताया । पूछताछ करने पर उक्त चांदी का माल संदेह होने से FST अधिकारी द्वारा जांच में ली गई उक्त चांदी की जांच की जा रही है.l

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!