पत्रकार के सुने मकान में दिनदहाड़े हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, दो चोरों के पास से लाखों रुपए के गहने किये बरामद

RAKESH SONI

पत्रकार के सुने मकान में दिनदहाड़े हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा,

दो चोरों के पास से लाखों रुपए के गहने किये बरामद

मुलताई। नगर के नेहरू वार्ड में स्थित पत्रकार के सुने मकान में बीते जून माह में दिनदहाड़े हुई चोरी का खुलासा करने में पुलिस क़ो सफलता मिली है। शुक्रवार को थाना परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसडीओपी सुरेश पाल सिंह ने बताया
मुलताई में हो रही चोरियो का खुलासा करने के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुश्री प्रज्ञा शर्मा के नेतृत्व मे उपनिरीक्षक अमित पवार, प्रधान आरक्षक निलेश सोनी, आरक्षक अविनेश और साइबर सेल आरक्षक राजेंद्र धाड़से की टीम गठित की गई थी।गठित टीम द्वारा चोरियो के खुलासे में जुटी हुई थी। इसी दौरान जानकारी मिली थी कि छिन्दवाडा पुलिस द्वारा काटोल महाराष्ट्र निवासी आदित्य पिता मधुकर तायडे उम्र 19 साल एवं सूरज पिता नारायणदास कुशवाह उम्र 20 साल को चोरी के मामले में पकड़ा गया। चोरो द्वारा बैतूल जिले में भी चोरी की वारदात करना कबूला किया गया है। इस स्थिति में छिंदवाड़ा पुलिस की पकड़ में आए आरोपी आदित्य पिता मधुकर तायडे और सूरज पिता नारायणदास कुशवाह से पूछताछ करने पर आरोपियो ने बीते 19 जून को दोपहर 1.30 बजे के दरमियान नेहरू वार्ड निवासी पत्रकार राकेश अग्रवाल के घर का ताला तोडकर कमरे के अंदर रखी आलमारी के स्लाइडर के पल्ले तोडकर आलमारी में रखे सोने का एक मंगलसूत्र ,03 पेंडेल, 1 सोने की चैन, 3 सोने की अंगूठी, 2 जोडी बच्चो के कान के टाप्स, 2 जोडी कान के कुण्डल, 1 जोडी चांदी की पैर पट्टी, 20 चांदी के सिक्के, सहित दस हजार रूपये नगद चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों द्वारा चोरी कबूल करने पर मुलताई पुलिस ने प्रोडक्शन वारण्ट जारी कराकर पीआर पर लेकर पूछताछ की गई एवं दोनो चोरो से चोरी किये गये लाखो के सोने के जेवर जप्त कर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उक्त चोरो से अन्य प्रकरणों के संबंध मे भी पूछताछ किया जाना है। थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने बताया आरोपियों ने चुराए गए गहने छुपा कर रखे थे,आरोपियों को रिमांड पर लेकर नगर में हुई अन्य चोरियों को लेकर भी पूछताछ की जायेंगी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!