पाथाखेड़ा एमसीसी रूम में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
सारणी। पाथाखेड़ा एमसी शुरू में हुई चोरी का पाथाखेड़ा पुलिस ने खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार कर चोरों को न्यायालय में पेश किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सारणी जिला बैतूल के अपराध क्र. 134/2023 धारा 457, 380 भादवि में दिनांक 17/03/2023 को आवेदक अब्दुल रहीम ने पुलिस चौकी पाथाखेडा हाजरी आकर रिपोर्ट किया कि घटना दिनांक 16/03/2023 के 22.00 बजे रात्री से 17/03/2023 के प्रातः 11.00 के बीच करीबन एमसीसी 001 स्टोर रूम का अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर स्टोर के अन्दर घुसकर लोहे के कोल कान्वेयर बेल्ट में लगने वाले रोलर प्लेट ठीया पाईप किमती करीबन 25000/- रूपये का सामान चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ दिनांक 17/03/2023 को अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री सिमाला प्रसाद आदेशानुसार से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्री नीरज सोनी के निर्देशन मे श्रीमान एस.डी. ओ. पी. महोदय सारणी श्री रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री रत्नाकर निगदे के बद्धारा पुलिस चौकी पाथाखेडा से टीम गठित कर विवेचना कि गई अज्ञात आरोपी तथा चोरी गये माल कि तलाश हेतु प्रयास किये गये मुखबिर द्वारा जानकारी मिली कि घटना दिनाक 16/03/2023 की रात्री में सदेही मुन्ना उर्फ महेन्द्र रघुवंशी तथा गुड्डू मालवीय व्दारा एमसीसी 001 रूम पाथाखेड़ा का सामान चोरी कर लाये है कि सूचना पर संदेही मुन्ना उर्फ महेन्द्र रघुवंशी तथा गुड्डू मालवीय निवासी पाथाखेड़ा सारणी को पुलिस चौकी पाथाखेडा लाकर पूछताछ कि गई दोनों ने घटना दिनांक रात्री में एमसीसी 001 रूम पाथाखेड़ा में बने कमरे का ताला रात्री के समय तोडकर उसमे रखे सामान चोरी कर आपस में बांट लेना तथा अपने घर में छुपा कर रखना बताया आरोपी से किमती करीबन 25000/- रूपये का सामान जम कर न्यायालय बैतूल पेश किया गया सम्पूर्ण कार्यवाही में सउनि एस. एम. हुसैन, प्रधान आरक्षक 165 रामदास, आरक्षक 684 कमलेश, आरक्षक 285 रविमोहन की विशेष भूमिका रही है।