अपहरण एंव हत्या का पुलिस ने किया खुलासा।

RAKESH SONI

अपहरण एंव हत्या का पुलिस ने किया खुलासा।

घोडाडोंगरी। घोडाडोंगरी कस्बे मे स्टेशन रोड सेन्ट्रल चौक मे दिनांक 06/02/2024 की रात्री मे करीबन 00/45 बजे काले रंग की कार मे आये दो अज्ञात व्यक्ति ने एक लडके के साथ लठ से मारपीट कर जबरदस्ती कार मे बैठाकर अपने साथ ले गये जो घटना आसपास के लोगो ने देखी एंव रोकने का प्रयास किया किन्तू ये लोग कार को तेजी से भगाकर ले गये।जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी घोडाडोंगरी नरेन्द्र उईके एंव चौकी स्टाफ मौके पर पहुँचा छानबीन किया,जो जाँच उपरांत पाया गया कि दीपक वामने निवासी बेहडीढाना घोडाडोंगरी का अपने घर से रात्री मे लगभग 00/30 बजे निकला था जो घर वापस नही आया घटना स्थल पर जो स्मार्ट वाँच टुटी पडी मिली थी वह दीपक वामने की थी ज्ञात हुआ कि जिस व्यक्ति के साथ मारपीट कर कार मे बैठाकर ले गये है वह दीपक वामने है जिस संबंध मे थाना सारणी मे अपराध क्र 73/24 धारा 365 भादवि का पंजीबध्द किया गया ।घटना के संबंध मे वरिष्ट अधिकारीयो को अवगत कराया गया।घटना कि गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिध्दार्थ चौधरी व्दारा आई.पी.एस श्री नरेन्द्र रावत के नेतृत्व मे थाना प्रभारी सारणी श्री अरविन्द कुमरे,थाना प्रभारी गंज श्री देवकरण डेहरिया,थाना प्रभारी चोपना श्री छत्रपाल धुर्वे ,थाना प्रभारी रानीपुर श्री अवधेश तिवारी एंव चौकी प्रभारी घोडाडोंगरी श्री नरेन्द्र उईके,साईबर सेल बैतूल की टीम गठित की गई।टीम के व्दारा लगातार मेहनत कर भौतिक एंव तकनीकि साक्ष्य एकत्रित किये गये जिनके आधार पर पाया गया कि दीपक वामने अपनी दादी के साथ बेहडीढाना घोडाडोंगरी मे रहता था बेहडीढाना मे पैतृक मकान है जिस मकान के लिये आरोपी अनिल वामने(दीपक के पिता) एंव उसकी लडकी आरती(दीपक की सौतेली बहन)का दीपक की दादी सरस्वती एंव दीपक से करीबन 02 वर्ष से विवाद चल रहा था।कुछ दिन पहले दीपक की दादी ने उस मकान को दीपक के नाम करा दिया था जिसके चलते दीपक के पिता अनिल वामने व बहन आरती ने मिलकर दीपक की हत्या करने की योजना बनाई जिसके चलते आरोपी आरती वामने ने अपने परिचित का मोबाईल सिम लेकर ट्रयूकाँलर मे श्रुति मेहरा सेव कर एंव श्रुति मेहरा के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर दीपक वामने से बात करने लगी और घटना दिनांक को रेल्वे स्टेशन तरफ मिलने के लिये बुलाया और सेन्ट्रल चौक घोडाडोंगरी मे अपने पिता अनिल वामने और मित्र नवनीत सराठे के साथ काले रंग की कार से आकर अनिल वामने और नवनीत व्दारा डंडे से मारपीट कर दीपक वामने को जबरदस्ती कार मे बैठाकर ले गये रास्ते मे हाथ मुँह बाँधकर गले एंव चेहरे पर चाकू से वार कर हत्या कर नर्मदा नदी नर्मदापुरम मे ब्रिज से नदी मे फेक दिया।आरोपी अनिल वामने पिता रामगोपाल वामने निवासी कल्ब काँलोनी शोभापुर को भोपाल मे दबिश देकर पकडा गया जिसकी निशादेही पर मृतक दीपक पिता अनिल वामने उम्र 28 साल निवासी बेहडीढाना घोडाडोंगरी का शव दस्तयाब किया गया है आरोपी को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाँड लिया जावेगा । अन्य आरोपी आरती पिता अनिल वामने निवासी कल्ब काँलोनी शोभापुर हाल अरेरा काँलोनी भोपाल एंव नवनीत सराठे निवासी देवरी रायसेन हाल अरेरा काँलोनी भोपाल की तलाश जगह जगह दबिश देकर की जा रही है ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!