शोभापुर कालोनी मैं हुई आगजनी की घटना में पुलिस ने आरोपीयो के विरुध्द मामला दर्ज किया।

RAKESH SONI

शोभापुर कालोनी मैं हुई आगजनी की घटना में पुलिस ने आरोपीयो के विरुध्द मामला दर्ज किया।

सारणी। शोभापुर कॉलोनी में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के समीप बुधवार दोपहर को घरेलू गैस सिलेंडर से कर में गैस रिफिलिंग करते हुई आगजनी की घटना का पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 20/03/24 के दोपहर करीब 2.00 बजे स्टेट बैंक के पास शोभापुर कालोनी मे हाजी उस्मान खान मो.सा. रिपेरिंग दुकान पर आग लगी थी जिस पर पुलिस व्दारा तत्काल मौके पर पहुँचकर फायर विग्रेड को सूचित किया गया जो तत्काल फायर बिग्रेड द्वारा मौके पर पहुचकर आग पर काबू पाया गया था। घटना के दौरान हाजी उस्मान की दुकान के साथ- साथ उसके दुकान में रखी एक कार मे भी आग लग गयी थी। उक्त घटना की सूचना पर आगजनी कायम की गयी जिसकी जांच उपरांत पाया गया कि घटना दिनांक को आरोपी हाजी उस्मान और उसका नाती शोएव दुकान पर घरेलु गैस सिलेंडर से गैस को एक अल्टो कार में रिफिल कर रहे थे उसी दौरान आग लग गयी। और आग इतनी बैकाबू थी यदि समय रहते फायर विग्रेड मौके पर नही पहुचती तो आस पास की दुकानो एवं घरो मे भी लग जाती
जांच में पाया की दुकानदार हाजी उस्मान खान एंव उसके नाती शोहेब खान की लापरवाही से घटना घटित होना पाई गई है जिस पर से उस्मान खान एवम शोएब खान निवासी शोभापुर के विरुद्ध अपराध क्र 165/24 धारा 285 भादवि धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का पजीबद्ध किया गया।आरोपी उस्मान खान से प्रकरण में 02 घरेलू गैस सिलेंडर, 01कार ,01 गैस किट, 01गैस फिलिंग मोटर जप्त किया गया है। अन्य जगह पर भी इस तरह की घटना को रोकने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!