पुलिस चौकी प्रभारी और पार्षद ने किया दिवाली बाजार का निरीक्षण । 

RAKESH SONI

पुलिस चौकी प्रभारी और पार्षद ने किया दिवाली बाजार का निरीक्षण । 

 घोड़ाडोंगरी । नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के बाजार ढाना में लगने वाले आज दीपावली शनिवार साप्ताहिक बाजार का घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ठाकुर ओर वार्ड 13 के पार्षद योगेंद्र कवड़े ने दीवाली बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस चौकी प्रभारी ने व्यापारियों को निर्देश दिए की व्यवस्थित दुकान लगाएं सड़क पर इतनी जगह रहने दें कि लोगों को चलने में दिक्कत ना हो। ज्यादा आगे बढ़कर दुकान लगाने से सड़क पर जगह कम रहती है जिसके कारण धक्का-मुक्की और अन्य तरह की घटना होती है।

 वार्ड पार्षद योगेंद्र पांडे ने भी व्यापारियों को एक लाइन में दुकान लगाने और ज्यादा बड़ी दुकान नहीं लगाने के निर्देश दिए। योगेंद्र कवड़े ने बताया कि दिवाली बाजार होने के कारण बड़ी संख्या में ग्रामीण जन आज के साप्ताहिक बाजार में आते हैं और बड़ी संख्या में भीड़ रहती है ।ऐसी परिस्थितियों में लोगों को आने जाने में दिक्कत नहीं हो इसके लिए सड़क पर पर्याप्त जगह होनी चाहिए। दुकानदारों को भी सड़क घेरने का प्रयास नहीं करना चाहिए पुलिस चौकी प्रभारी न लोगों से कहा कि बाजार में आने वाले ग्राहकों की देखरेख करना सभी की जवाबदारी है। किसी तरह की कोई घटना होती है तो उन्हें सूचित किया जाए। वह भी लगातार बाजार का निरीक्षण करते करने आते रहेंगे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!