चार जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
संवाददाता / दुर्गेश डहेरिया
छिन्दवाड़ा। शहर के थाना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही करते हुए जुआ खेलते हुए चार जुआरियों को घेराबंदी करके पकडा जिनके पास से नगदी रकम 1840 और बावन ताश के पत्ते जप्त कर 13 जुआ एक्ट में अरविंद पिता रवि प्रसाद बरमैया,संतोष पिता देवी दास विश्वकर्मा, शुभम पिता संतोष कहार,पितरू वल्द दीपचंद कुशवाहा , सभी निवासी इमलीखेड़ा, मप्र पब्लिक गैमबलिंग के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस की कार्यवाही मे सउनि लखनलाल, आर. रविंद्र,सागर का योगदान महत्वपूर्ण रहा l
Advertisements
Advertisements