पुलिस 11 सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी।
घोड़ाडोंगरी। फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब घोड़ाडोंगरी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता सतपुड़ा ट्रॉफी में आज रोमांचक मुकाबले हुए। खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने भाजपा नेता विशाल बत्रा दीपक उइके , सुरेंद्र सिंह चौहान आनंद अग्रवाल भगवत तुमराम सतपुड़ा मैदान पर पहुंचे ।
खिलाड़ियों का परिचय लिया । टीमों के बीच टॉस कराया। आज हुए मुकाबले में पहला मैच टीसीसी शाहपुर वर्सिज पीटीसी घोड़ाडोंगरी का हुआ। जिसमें शाहपुर की टीम विजई हुई । मैन ऑफ द मैच राहुल रहे ।
दूसरा मुकाबला किंग 11 पुलिस 11 के बीच हुआ । जिसमें पुलिस 11 विजई रही । मैन ऑफ द मैच अमित रहे ।
तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला शाहपुर वर्सेस पुलिस 11 के बीच हुआ । जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए शाहपुर की टीम ने दिया 77 रन का लक्ष्य दिया । पुलिस 11 ने आठवें ओवर में मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।समिति के संरक्षक गोविंदा अग्रवाल संरक्षक समीर पाठक संरक्षक आनंद अग्रवाल संरक्षक रूपेश साहू संरक्षक तीर्थराज माथनकर अख़लेश लजरस संरक्षक राकेश अग्रवाल रामदास उबनारे नरेंद्र चौकसे दीपक धोटे आशीष वागदरे विकास सोनी राजा खान रोहित चौहान सिद्धार्थ बिहारे शशांक सोनी बडू ठाकुर अमर ज्योति शिवेंद्र यस वसीम खान दिनेश अतुलकर कपूर वर्मा सुरेश भोरसे पीरु भलावी अमरज्योति आशु चोकिकर रोहित अग्रवाल आकाश वर्मा हर्ष चौकसे नयन खेतवाश उपस्थित थे।